________________ वनस्पतियों के स्वलेख ही, निश्छल वनस्पति-जीवन से अधिक आदिम और अदूषित जीवन की ओर नहीं RAM. SP.M. चित्र 31--5 बजे संध्या से दूसरे दिन 5 बजे संघ्या तक लाजवन्ती की संवेदन शीलता में होने वाले परिवर्तन को प्रदर्शित करने वाला दैनिक अभिलेख / लौटा जा सकता / किंतु तथ्य क्या है ? स्पष्ट ही लाजवन्ती ने तो लंदन, पेरिस और न्यूयार्क-जैसे आधुनिक बेबीलोनों के व्यसनी जीवन को भी मात कर दिया। वह सारी रात जागती है और सूर्योदय के बाद ही सोती है।