________________ पद वनस्पतियों के स्वलेख ध्वनित करें और फिर उसके बाद ऐसी ध्वनि पैदा करें जो एक सेकेण्ड में सौ बार की गति से वायु-कम्पन करे तो अभिलेखक सहानुभूति में तदनुसार ही कम्पन करेगा। यह अभिलेख-पट्ट के लगातार संस्पर्श में नहीं रहेगा, बल्कि एक सेकेण्ड में सौ बार चित्र ७--लाजवन्ती की अनुक्रिया के स्वतः अभिलेख का पूर्ण उपकरण / क्रमिक थपथपाहट अभिलिखित करेगा। अभिलेख इसलिए बिन्दुओं की एक श्रेणी होगी और एक बिन्दु से दूसरे बिन्दु की दूरी एक सेकेण्ड का सौंवा हिस्सा बतायेगी।