________________ ताड़ वृक्ष का दोहन 146 इसके द्वारा संचित रस की निश्चित मात्रा का अभिलेख घंटों और दिनों तक स्वतः होता रहता है। इस अभिलेख-उपकरण को वृक्ष से किसी भी दूरी पर, प्रयोगशाला BAT mushwinik चित्र ८४--सामान्य खजर / बरतन में रस-संचय के लिए स्कन्ध को छोला .. गया है। में रखा जा सकता है। जैसे ही अवनामी का संचय-पान भर जाता है , वह उलट कर अपने को रिक्त कर लेता है। यह उलट-पलट प्रत्येक बार एक विद्युत परिपथ को पूरा करता है और इस प्रकार एक विद्युत् संकेत अभिलेखक ढोल पर चिह्न अंकित कर देता है।