________________ 144 वनस्पतियों के स्वलेख अधिकतम तापमान प्रायः 2 बजे अपराह्न में और निम्नतम प्रायः 6 बजे प्रातः होता है। पर्ण-रहित वृक्षों में दाब की भिन्नता बहुत-से वृक्षों के पर्ण शीतकाल में झड़ जाते हैं। इस समय पर्णों के वाष्पोत्सर्जन से जल की हानि नहीं होती। रस के दाब की विभिन्नता परिवर्तित तापमान में प्रचूषण की गति द्वारा निर्धारित होती है। अधिकतम दाब 2 बजे तापीय मध्याह्न में और निम्नतम दाब 6 बजे तापीय प्रातः होता है और तने में बनाये गये एक छेद से रस द्रुतगति से बहता है। पर्णमय वृक्षों में दाब-भिन्नता अनेक वाष्पोत्सजित पर्णों वाले वृक्षों की स्थिति कुछ जटिल होती है / यह सच है कि जल तापीय मध्याह्न में सबसे अधिक तीव्रता से प्रचूषित होता है, किन्तु उसी 40degC. 935degC TEMPERATURE IN degc 30degC CGAM. 9AMNOONउPM.S6PM. 7251 720 15 PRESSURE IN MM. 710 चित्र ८२--वनाम्लिका में दाब को भिन्नता का दैनिक मोड़। ऊपरी मोड़ तापमान की भिन्नता दिखाता है, निम्न मोड़ दाब की भिन्नता / ध्यान दीजिये कि 2 बजे अपराह्न तापीय मध्याह्न में दाब निम्नतम था। समय पर्णों का वाष्पोत्सर्जन भी अधिकतम होता है। सच तो यह है कि लाभ से अधिक