________________ 126 वनस्पतियों के स्वलेख घातक है। मेरे परिणाम जो अभी दिये जायेंगे, स्ट्रासबर्गर के परिणामों से सर्वथा विपरीत निष्कर्ष पर पहुंचाते हैं / चित्र ६६-फार्मेल्डिहाइड के घोल में झुकी हुई कासमई की कटी हुई शाखा के चित्र / पानी में डूबने के फलस्वरूप पानी के आरोहण से पूरा सीधा खड़े होने के बजाय झुकाव और अधिक हो गया ; जैसा चित्र 68 में है। - Press Sapana चित्र ७०--सीधा तना विषमय घोल में, और झुका हुआ तना उद्दीपक (पोषक) घोल में रखा है (बायीं ओर)। विषकृत तना झुकंकर मृत हो जाता है, जब कि झुका हुआ तना सीधा हो जाता है (दाहिनी ओर)