________________ (5) जीरा जैन स्थानक वृद्धि हेतु तीन दुकानों का आपश्री जी की प्रेरणा से विलीनीकरण सन् 1961 *(6) श्री जैन स्थानक, भीखी का शिलान्यास, सन् 1962 (7) जैन स्थानक हेतु आपकी सद्प्रेरणा से दो भूखण्ड दान-दाताओं द्वारा प्रदत्त, समाना मण्डी (पंजाब), सन् 1966 (8) जैन स्थानक का जीर्णोद्धार/नवीनीकरण, रतिया (हरियाणा), सन् 1970 (9) श्री मुनि ताराचन्द जैन समाधि मन्दिर, रतिया (हरियाणा), सन् 1973 (10) स्वामी शुक्ल चन्द्र जैन हॉस्पिटल, जालंधर (पंजाब), सन् 1973 (11) प्रवर्तक स्वामी श्री शुक्ल चन्द्र जैन मेडीकल रिलीफ सोसायटी की स्थापना एवं बिल्डिंग रायकोट, (12) आचार्य श्री अमरसिंह जैन शास्त्र भण्डार, मालेरकोटला (पंजाब), सन् 1982 (13) श्री भोजराज जैन सभा पब्लिक हाई स्कूल, भटिण्डा (पंजाब), सन् 1986 (14) जैन स्थानक का शिलान्यास, राजाजी नगर, बैंगलोर (कर्नाटक), सन् 26जनवरी 1991 (15) राजकीय अस्पताल के. जी. एफ. (कर्नाटक) में भगवान् महावीर ब्लॉक का उद्घाटन, सन् 1991 (16). जैन स्थानक, टी नगर माम्बलम मद्रास का आपकी पावन निश्राय में उद्घाटन एवं उस भवन में सर्वप्रथम आपश्री का चातुर्मास सन् 1993 (17) भगवान् महावीर स्वाध्याय पीठ की स्थापना, माम्बलम (चेन्नई) में सन् 1993 (18) श्री गुरु गणेश जैन स्थानक भवन का आपश्री की सन्निधि में उद्घाटन एवं सर्वप्रथम चातुर्मास बैंगलोर (कर्नाटक), सन् 1995 (19) "श्री पन्नालाल चौरड़िया जैन भवन" एवं स्थानक का ऊपरी व्याख्यान हॉल, श्री कुंदनमल जी भण्डारी द्वारा, सन् 1996 - (20) जय नगर स्थानक की पुनर्निर्माण योजना, सन् 1996 (21) भगवान् महावीर जैन पुस्तकालय, मेटुपालियम, सन् 1997 (22) श्री मरुधर केसरी विश्राम गृह, वर्लियार, (तमिलनाडु), सन् 1997 उद्घाटन (23) श्री वर्द्ध. स्था. जैन श्रावक संघ ट्रस्ट (रजि.) की स्थापना, मद्रास साहूकार पेठ, चेन्नई, सन् 1998 (24) एस. एस. जैन, संघ कुंडीतोप, चेन्नई में जैन स्थानक निर्माण, सन् 1998 (25) श्री महावीर जैन पुस्तकालय, अम्बाला शहर, सन् 2009-2010 -0