________________
२७२ ]
उत्तराध्ययन सूत्र : एक परिशीलन
७. सरस आहार का त्याग - जिस प्रकार स्वादिष्ट फलवाले वृक्ष को पक्षीगण पीड़ित करते हैं उसी प्रकार घी, दूध आदि रसवान् द्रव्यों के सेवन से कामवासना उद्दीपित होकर पीड़ित करती है | अतः ब्रह्मचारी के लिए सरस आहार का त्याग आवश्यक है । '
८. अतिभोजन का त्याग - जिस प्रकार प्रचुर ईंधनवाले वन में उत्पन्न हुई दावाग्नि वायु के वेग के कारण शान्त नहीं होती है उसी प्रकार प्रमाण से अधिक भोजन करनेवाले ब्रह्मचारी की इन्द्रियाग्नि ( कामाग्नि) शान्त नहीं होती है । अतः ब्रह्मचारी साधु को ब्रह्मचर्य की रक्षा एवं चित्त की स्थिरता के लिए थोड़ा आहार करना चाहिए । यदि अल्पाहार से भी ब्रह्मचर्य में बाधा आए तो ब्रह्मचर्य की रक्षा के लिए कभी-कभी आहार का त्याग भी करना चाहिए । अतः ग्रन्थ में साधु के आहारग्रहण न करने के कारणों में ब्रह्मचर्य की रक्षा को भी एक कारण माना गया है । 3
१. पणीयं भत्तपाणं च खिप्पं मयविवड्ढणं । बंभचेररओ भिक्खू निच्चसो परिवज्जए ||
रसा पगामं न निसेवियन्वा पायं रसा दित्तिकरा नराणं । दित्तं च कामा समभिद्दवंति दुमे जहा साउफलं व पक्खी ॥
- उ० १६.७.
तथा देखिए - उ० १६.७ (गद्य), १२.
२. धम्मलद्धं मियं काले जत्तत्थं पणिहाणवं । नातं तु भुजिज्जा बंभचेररओ सया ||
- उ० १६.८.
तथा देखिए - उ० १६.८ (गद्य), १३.
देखिए - आहार, प्रकरण ४.
Jain Education International
जहा दवग्गी परिघणे वणे समारुओ नोवसमं उवेइ । विदिग्गी विपगामभोइणो न बंभयारिस्स हियाय कस्सई ||
- उ० ३२.१०.
For Personal & Private Use Only
- उ० ३२.११.
www.jainelibrary.org