SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 205
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ आचार मीमांसा तीर्थंकरों की दिव्य देशना द्वादशांग वाणी के रूप में निःसृत हुई । गणधरों ने सर्वज्ञ कथित अर्थ को सूत्र रूप ग्रंथित किया और आगम रूप में आचारांग सूत्र को सर्वप्रथम स्थान दिया गया । यही सूत्र ग्रन्थ आचार के सभी पक्षों को प्रतिपादित करने वाला आगम ग्रन्थ है । वृत्तिकार ने कहा है कि सब तीर्थंकर तीर्थ प्रवर्तन के आरम्भ में प्रथम आचार का निरूपण करते हैं। इसके अनन्तर क्रमशः अन्य आगम ग्रन्थों का प्ररूपण किया गया । २५ “ आच्यर्यते आसेव्यत इत्याचारः " अर्थात् जो आचरण या सेवन किया जाता है उसे आचार कहते हैं । आचार ही प्रवचन का सार हैं । यही मोक्ष का साधन है 1 इससे चारित्र प्रकट होता है और इसी से अक्षय पद की प्राप्ति होती हैं 1 आचार के नाम आयार, आचाल, आगाल, आगरा, आसास, आयरिष, आइण्णा, आचार के भेद ७. -- १. नाम आचार—ज्ञ-शरीर और भव्य शरीर, २. द्रव्याचार — द्रव्यों का जानना, ३. भावाचार - लौकिक और लोकोत्तर । अन्य प्रकार ज्ञानाचार - १. काल, २. विनय, ३. बहुमान, ४. उपधान, ५. अनिद्वव, ६. व्यंजन, ७. अर्थ और व्यंजन अर्थ । दर्शनाचार १८ - करना । १. निःशंकित – जिन और जिनागम में वर्णित सिद्धान्तों पर किसी भी प्रकार का संदेह नहीं होना, यह आस्था ज्ञानपूर्वक होती है । २. नि:कांक्षित—सांसारिक वैभव को प्राप्त करने की इच्छा न होना । आमोक्ख ३. निर्विचिकित्सा–स्वभावतः मलिन शरीर में जुगुप्सा का भाव तथा आत्म गुणों में प्रीति की उत्पत्ति । ४. अमूढ-दृष्टित्व—मिथ्या दृष्टियों की न प्रशंसा करना और न उनकी अनुकम्पा ५. उपगूहनत्व - धर्म को दूषित करने वाले निन्दात्मक तत्त्वों का विसर्जन करना और दूसरे के दोषों को उद्घाटित न करना । ६. स्थितिकरण - मार्गच्युत व्यक्ति को पुनः मार्ग पर आरूढ़ कर देना । आचाराङ्ग-शीलाङ्कवृत्ति : एक अध्ययन १६७ Jain Education International For Personal & Private Use Only www.jainelibrary.org
SR No.004238
Book TitleAcharang Shilank Vrutti Ek Adhyayan
Original Sutra AuthorN/A
AuthorRajshree Sadhvi
PublisherPrakrit Bharti Academy
Publication Year2001
Total Pages244
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size24 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy