________________
10. स्पर्श नामकर्म
जिस कर्म के उदय से जीव के शरीर में शीत आदि स्पर्श होते हैं। उसके आठ भेद हैं।
1. शीतस्पर्श नामकर्म - जिस कर्म के उदय से हिम जैसा ठंडा स्पर्श हो ।
2. उष्णस्पर्श नामकर्म - जिस कर्म के उदय से जीव के शरीर में आग जैसा गर्म स्पर्श हो ।
3. स्निग्धस्पर्श नामकर्म - जिस कर्म के उदय से जीव के शरीर में तेल जैसी चिकनाहट हो ।
4. रुक्षस्पर्श नामकर्म जिस कर्म के उदय से जीव के शरीर में राख -सा स्पर्श हो ।
-
5. लघुस्पर्श नामकर्म - जिस कर्म के उदय से जीव के शरीर में रुई जैसा हल्का स्पर्श हो ।
6. गुरु स्पर्श नामकर्म - जिसके उदय से शरीर में लोहे जैसा भारी स्पर्श हो।
7. मृदुस्पर्श नामकर्म - जिस उदय से शरीर में मक्खनसा कोमल स्पर्श हो ।
8. कर्कशस्पर्श नामकर्म - जिसके उदय से शरीर में करवतसा स्पर्श हो ।
विशेष : इन सभी उपरोक्त भेदों में काला और आसमानी रंग, दुर्गन्ध, तीखा और कडुआ रस, गुरु- कर्कश रूक्ष और शीत स्पर्श नौ अशुभ है, शेष ग्यारह शुभ है।
रे कर्म तेरी गति न्यारी...!! / 138
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
.
www.jainelibrary.org