________________
के मध्यम पुरुष बहुवचन के 'ह, और इत्था' प्रत्यय जोड़ दिये जाते हैं, अकारान्त क्रिया के अन्त्य 'अ' का 'ई' या 'ए' कर दिया जाता है। जैसे
(सोच्छ+ह, इत्था) = सोच्छिह, सोच्छेह, सोच्छित्था, सोच्छेइत्था
= (तुम दोनों/तुम सब) सुनोगे (भवि.म.पु.बहु.) अन्य रूप - सोच्छिहिह, सोच्छिहित्था, सोच्छिस्सह, .
सोच्छिस्सइत्था, .. . -----------------------------------------
अन्य पुरुष एकवचन 3/1 26. प्राकृत भाषा में उपर्युक्त सोच्छ, गच्छ आदि क्रियाओं में भविष्यत्काल के
अन्य पुरुष एकवचन में विकल्प से 'हि' प्रत्यय का लोप करके वर्तमानकाल के अन्य पुरुष एकवचन के 'ई' और 'ए' प्रत्यय जोड़ दिये जाते हैं, अकारान्त क्रिया के अन्त्य 'अ' का 'ई' या 'ए' कर दिया जाता है। जैसे
(सोच्छ+इ, ए) = सोच्छिइ, सोच्छेइ, सोच्छिए, सोच्छेए =
(वह) सुनेगा।। (भवि.उ.पु.एक.) अन्य रूप - सोच्छिहिइ, सोच्छिस्सइ, सोच्छिहिए, सोच्छिस्सए
.
27.
अन्य पुरुष बहुवचन 3/2 प्राकृत भाषा में उपर्युक्त सोच्छ, गच्छ आदि क्रियाओं में भविष्यत्काल के अन्य पुरुष बहुवचन में विकल्प से 'हि' प्रत्यय का लोप करके वर्तमानकाल के अन्य पुरुष बहुवचन के 'न्ति , न्ते और इरे' प्रत्यय जोड़ दिये जाते हैं, अकारान्त क्रिया के अन्त्य 'अ' का 'ई' या 'ए' कर दिया जाता है। जैसे(सोच्छ+न्ति, न्ते, इरे) = सोच्छिन्ति, सोच्छेन्ति, सोच्छन्ते, सोच्छिरे
___ = (वे दोनों/वे सब) सुनेंगे। (भवि.अ.पु.बहु.) प्राकृत-हिन्दी-व्याकरण (भाग-2)
(26)
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org