SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 92
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ प्रथम अध्ययन - दोहदपूर्ति की चिंता आँखे नीचे की ओर झुक गई। उसे मनोविनोद-मनोरंजन क्रियाएँ अप्रिय लगने लगी। उसका मन बड़ा दुःखित होने लगा। उसकी दृष्टि जमीन पर गड़ गई। उसे कर्तव्याकर्तव्य का कोई भान ही न रहा तथा वह आर्तध्यान में निमग्न हो गई। (४६) तए णं तीसे धारिणीए देवीए अंगपडियारियाओ अभिंतरियाओ दासचेडियाओ धारिणिं देविं ओलुग्गं जाव झियायमाणिं पासंति २ त्ता एवं वयासी - किण्णं तुमे देवाणुप्पिए! ओलुग्गा ओलुग्गसरीरा जाव झियायसि? शब्दार्थ - अंगपडियारियाओ - अंगपरिचारिकाएँ-शरीर की देखभाल करने वाली, दासचेडियाओ - दासचेटिकाएँ-दासियाँ। - भावार्थ - रानी धारिणी की व्यक्तिगत सेविकाओं ने जब उन्हें चिंता से जीर्ण, पीड़ित और आर्तध्यान युक्त देखा तो बोली - देवानुप्रिये! आपकी ऐसी स्थिति क्यों हो रही है, आप आर्तध्यान क्यों कर रही है? (४७) . तए णं सा धारिणी देवी ताहिं अंगपडियारियाहिं अभिंतरियाहिं दासचेडियाहिं एवं वुत्ता समाणी ताओ दासचेडियाओ णो आढाइ, णो परियाणाइ, अणाढायमाणी. अपरियाणमाणी तुसिणीया संचिट्ठइ। शब्दार्थ - ताहिं - उनके द्वारा, एवं - इस प्रकार, वुत्ता समाणी - कहे जाने पर, आढाइ - आदर करती है, परियाणाइ - गौर करती हैं, तुसिणीया - मौन, संचिट्ठइ - संस्थित होती है। भावार्थ - सेविकाओं द्वारा जो यह कहा गया, रानी धारिणी ने अन्यमनस्क होने के कारण न उनका आदर ही किया और न उस पर कोई गौर ही किया। वह चुपचाप बैठी रही। (४८) तए णं ताओ अंगपडियारियाओ, अभिंतरियाओ दासचेडियाओ धारिणिं Jain Education International For Personal & Private Use Only www.jainelibrary.org
SR No.004196
Book TitleGnata Dharmkathanga Sutra Part 01
Original Sutra AuthorN/A
AuthorNemichand Banthiya, Parasmal Chandaliya
PublisherAkhil Bharatiya Sudharm Jain Sanskruti Rakshak Sangh
Publication Year2006
Total Pages466
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari & agam_gyatadharmkatha
File Size9 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy