________________
११४
जीवाजीवाभिगम सूत्र
***********EEEEEEEEEEEEEEEEEEEE
से किं तं भवणवासि देवित्थियाओ ?
भवणवासि देवित्थियाओ दस विहाओ पण्णत्ताओ तं जहा असुरकुमार भवणवासि देवित्थियाओ जाव थणियकुमार भवणवासि देवित्थियाओ से तं भवणवासि देवित्थियाओ ।
भावार्थ - प्रश्न- भवनवासी देवस्त्रियाँ (देवियाँ) कितनी प्रकार की कही गई है ?
उत्तर - भवनवासी देवियाँ दस प्रकार की कही गई हैं, वे इस प्रकार हैं- असुरकुमार भवनवासी देव स्त्रियाँ यावत् स्तनितकुमार भवनवासी देव स्त्रियाँ | यह भवनवासी देव स्त्रियों का वर्णन हुआ। से किं तं वाणमंतर देवित्थियाओ ?
वाणमंतर देवित्थियाओ अट्ठविहाओ पण्णत्ताओ तं जहा पिसाय वाणमंतर देवित्थियाओ जाव गंधव्व वाणमंतर देवित्थियाओ, से तं वाणमंतर देवित्थियाओ ।
भावार्थ - प्रश्न - वाणव्यंतर देवस्त्रियाँ कितने प्रकार की कही गई हैं ?
उत्तर - वाणव्यंतर देव स्त्रियाँ आठ प्रकार की कही गई हैं, वे इस प्रकार हैं- पिशाच वाणव्यंतर देवस्त्रियाँ यावत् गंधर्व वाणव्यंतर देवस्त्रियाँ । यह वाणव्यंतर देवस्त्रियों का वर्णन हुआ।
से किं तं जोइसिय देवित्थियाओ ?
जोइसिय देवित्थियाओ पंचविहाओ पण्णत्ताओ तं जहा - चंदविमाण जोइसिय देवित्थियाओ सूर विमाण जोइसिय देवित्थियाओ गहविमाण जोइसिय देवित्थियाओ णक्खत्तविमाण जोइसिय देवित्थियाओ ताराविमाण जोइसिय देवित्थियाओ से तं जोइसिय देवित्थियाओ ॥
भावार्थ - प्रश्न - ज्योतिषी देवस्त्रियाँ कितने प्रकार की कही गई है ?
उत्तर - ज्योतिषी देवस्त्रियाँ पांच प्रकार की कही गई हैं वे इस प्रकार हैं १. चन्द्रविमान ज्योतिषी देवस्त्रियाँ २. सूर्यविमान ज्योतिषी देवस्त्रियाँ ३. ग्रहविमान ज्योतिषी देवस्त्रियाँ ४. नक्षत्रविमान ज्योतिषी देवस्त्रियाँ और ५. ताराविमान ज्योतिषी देवस्त्रियाँ । यह ज्योतिषी देवस्त्रियों का वर्णन हुआ। से किं तं वेमाणिय देवित्थियाओ ?
बेमाणिय देवित्थियाओ दुविहाओ पण्णत्ताओ, तं जहा- सोहम्मकप्प वेमाणिय देवित्थियाओ, ईसाणकप्प वेमाणिय देवित्थियाओ, से तं वेमाणित्थीओ ॥ ४५ ॥ भावार्थ - प्रश्न - वैमानिक देव स्त्रियाँ कितने प्रकार की कही गई है ?
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
-
www.jalnelibrary.org