________________
डॉ. सोगाणी द्वारा संपादित संमणसुत्तं चयनिका (पंचम संस्करण) आचारांग-चयनिका (चतुर्थ संस्करण), दशवैकालिकचयनिका (द्वितीय संस्करण), अष्ट पाहुड-चयनिका (पंचम संस्करण), वाक्पतिराज की लोकानुभूति, वज्जालग्ग में जीवनमूल्य (द्वितीय संस्करण), उत्तराध्ययन-चयनिका (चतुर्थ संस्करण), परमात्मप्रकाश व योगसार चयनिका, समयसार-चयनिका आदि प्रकाशित की जा चुकी हैं।
इस पुस्तक के प्रथम संस्करण के प्रकाशन में राजस्थान सरकार के कला एवं संस्कृति, शिक्षा विभाग, जयपुर ने आर्थिक अनुदान प्रदान कर महत्त्वपूर्ण योगदान दिया है। अतः हम शिक्षा विभाग के अधिकारीगण के आभारी हैं।
इस पुस्तक की सुन्दर छपाई के लिए डायमण्ड प्रिन्टर्स, जयपुर को धन्यवाद प्रदान करते हैं।
देवेन्द्रराज मेहता संस्थापक एवं मुख्य संरक्षक प्राकृत भारती अकादमी
जयपुर
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org