SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 85
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ आधुनिक परिप्रेक्ष्य में बौद्ध धर्म-दर्शन के कतिपय सिद्धान्तों की नवीन-व्याख्या डॉ. दिलीप सक्सेना Not see, only words and meanings but firstly look the intention and the context of the speaker or writer." - कोटेशन-वेद - डॉ. दिलीप 1 महात्मा बुद्ध के पूरे धर्म और दर्शन का अभिप्राय और संदर्भ (intention or context) कुछ शब्दों में कहना हो तो कह सकते हैं "दु:ख-निवृत्ति, प्रतिकार एवं व्यवहारवाद।" 2 दीघनिकाय के अनुसार बुद्ध के समय 62 मिथ्यादृष्टि एवं छह दार्शनिक-मत प्रचलित थे। 3 चूंकि इन छहों दार्शनिक मतों से भी दुःख की पूर्ण निवृत्ति नहीं हो रही थी अतः बुद्ध की सान्दर्भिक बाध्यता स्वतः ही बनी कि इन छहों का प्रतिकार किया जाये। 4 ये छ: मत अवधारणात्मक (Conceptual) क्रम में वाद-प्रतिवाद एवं संवाद के __ रूप में निम्न क्रम में रखे जा सकते हैं :प्रतिपादित सिद्धान्त बौद्ध सिद्धान्त के रूप में प्रतिकार वाद उच्छेदवाद-अजित केशकम्बली माध्यमिक/क्षणिकवाद 2 प्रतिवाद शाश्वतवाद, अकृतवाद-प्रक्रुधकात्यायन अनित्यवाद 3 संवाद संशयवाद - संजय बेलट्ठिपुत्त प्रतीत्यसमुत्पादवाद/ निश्चितवाद 4 वाद । नियतिवाद या दैववाद - मक्खलि गोसाल अनीश्वरवाद, अदेववाद Jain Education International For Personal & Private Use Only www.jainelibrary.org
SR No.004152
Book TitleBauddh Dharm Darshan Sanskruti aur Kala
Original Sutra AuthorN/A
AuthorDharmchand Jain, Shweta Jain
PublisherBauddh Adhyayan Kendra
Publication Year2013
Total Pages212
LanguageSanskrit
ClassificationBook_Devnagari
File Size17 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy