SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 93
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ३२४४ भगवती सूत्र-श. २५ उ. ३ संस्थान के प्रदेश पश्चात् बहुवचन सम्बन्धी विचार किया है । उसमें ओघादेश और विधानादेश-ये दो भेद किये हैं । सामान्यतः सर्व समुदाय रूप का कथन 'ओघादेश' है और पृथक्-पृथक् विचार 'विधानादेश' है । इनके कथन में जो कृतयुग्म आदि परिमाण बनता है, वह वस्तु-स्वभाव होने से उस-उस प्रकार को कृतयुग्म, त्र्योज आदि परिमाण बनता है। इस प्रकार क्षेत्र विषयक विचार कर के काल और भाव से विचार किया है, जिसका अर्थ यह है कि-- परिमण्डलादि संस्थानों से परिणत स्कन्ध कितने काल तक ठहरते हैं और उन समयों में चतुष्कादि का अपहार करने पर कितने शेष बचते हैं, जिससे वे कृतयुग्मादि संख्या वाले बनते हैं । इसी प्रकार पाँच वर्ण, दो गन्ध, पाँच रस और आठ स्पर्श, इन बीस बोलों की अपेक्षा भी कृतयुग्मादि का विचार किया है । ३९ प्रश्न-सेढीओ णं भंते ! दव्वट्ठयाए किं संखेजाओ, असं. खेजाओ, अणंताओ ? ____३९ उत्तर-गोयमा ! णो संखेजाओ, णो असंखेजाओ, अणंताओ। भावार्थ-३९ प्रश्न-हे भगवन् ! आकाश-प्रदेश की श्रेणियाँ द्रव्यार्थ रूप से संख्यात हैं, असंख्यात हैं, या अनन्त हैं ? । ३९ उत्तर-हे गौतम ! संख्यात नहीं, असंख्यात भी नहीं, अनन्त हैं। ... ४० प्रश्न-पाईणपडीणाययाओ णं भंते ! सेढीओ दवट्ठयाए किं संखेजाओ० ? ४० उत्तर-एवं चेव । एवं दाहिणुत्तराययाओ वि, एवं उड्ढमहा. ययाओ वि । कठिन शब्दार्थ-पाईण-पूर्व दिशा, पडीण-पश्चिम दिशा । भावार्थ-४० प्रश्न-हे भगवन् ! पूर्व और पश्चिम लम्बी श्रेणियां द्रव्यार्थ Jain Education International For Personal & Private Use Only www.jainelibrary.org
SR No.004092
Book TitleBhagvati Sutra Part 07
Original Sutra AuthorN/A
AuthorGhevarchand Banthiya
PublisherAkhil Bharatiya Sudharm Jain Sanskruti Rakshak Sangh
Publication Year2006
Total Pages692
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari & agam_bhagwati
File Size11 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy