SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 643
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ३७९४ भगवती सूत्र-श. ४१ उ. १ भावार्थ-१७ प्रश्न-हे भगवन् ! यदि वे अलेशी होते हैं, तो सक्रिय होते हैं अथवा अक्रिय ? १७ उत्तर-हे गौतम ! वे सक्रिय नहीं होते, अक्रिय होते हैं। . १८ प्रश्न-जइ अकिरिया तेणेव भवग्गहणेणं सिझंति जाव अंतं करेंति ? १८ उत्तर-हंता सिझंति जाव अंतं करेंति । भावार्थ-१८ प्रश्न-हे भगवन् ! यदि वे अक्रिय होते हैं, तो उसी भव से सिद्ध होते हैं, यावत् सर्व दुःखों का अन्त करते हैं ? १८ उत्तर-हां, गौतम ! वे सिद्ध होते हैं, यावत् सर्व दुःखों का अन्त करते हैं। १९ प्रश्न-जह सलेस्सा किं सकिरिया, अकिरिया ? १९ उत्तर-गोयमा ! सकिरिया, णो अकिरिया । भावार्थ-१९ प्रश्न-हे भगवन् ! यदि वे सलेशी होते हैं, तो सक्रिय होते हैं अथवा अक्रिय ? १९ उत्तर-हे गौतम ! वे सक्रिय होते हैं, अक्रिय नहीं होते। २० प्रश्न-जइ सकिरिया तेणेव भवग्गहणेणं सिझंति जाव अंतं करेंति ? २० उत्तर-गोयमा ! अत्थेगइया तेणेव भवग्गहणेणं सिझंति जाव अंतं करेंति, अत्थेगइया णो तेणेव भवग्गणेणं सिझति जाव अंतं करेंति ? Jain Education International For Personal & Private Use Only www.jainelibrary.org
SR No.004092
Book TitleBhagvati Sutra Part 07
Original Sutra AuthorN/A
AuthorGhevarchand Banthiya
PublisherAkhil Bharatiya Sudharm Jain Sanskruti Rakshak Sangh
Publication Year2006
Total Pages692
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari & agam_bhagwati
File Size11 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy