________________
भगवती सूत्र-श. ४१ उ. १
९ उत्तर-गोयमा ! णो आयजसेणं उववजंति, आयअजसेणं उववजंति ।
कठिन शब्दार्थ-आयजसेणं-आत्म-यश से-अपने संयम से ।
भावार्थ-९ प्रश्न-हे भगवन् ! वे जीव आत्म-यश (आत्म संयम) से उत्पन्न होते हैं अथवा आत्म-अयश (आत्म-असंयम) से उत्पन्न होते हैं ?
९ उत्तर-हे गौतम ! वे आत्म-यश से उत्पन्न नहीं होते, आत्म-अयश से उत्पन्न होते हैं।
१० प्रश्न-जइ आयअजसेणं उपवजंति किं आयजसं उवजीवंति, आयअजसं उवजीवंति ?
१० उत्तर-गोयमा ! णो आयजसं उवजीवंति, आयअजसं उवजीवंति।
भावार्थ-१० प्रश्न-हे भगवन् ! यदि वे आत्म-अयश से उत्पन्न होते हैं, तो आत्म-यश से जीवन चलाते हैं अथवा आत्म-अयश से जीवन-निर्वाह करते हैं ?
१० उत्तर-हे गौतम ! वे आत्म-यश से जीवन-निर्वाह नहीं करते, परन्तु आत्म-अयश से करते हैं।
११ प्रश्न-जह आयअजसं उवजीवंति किं सलेस्सा, अलेस्सा ? ११ उत्तर-गोयमा ! सलेस्सा, णो अलेस्सा।
भावार्थ-११ प्रश्न-हे भगवन् ! यदि वे आत्म-अयश से जीवन-निर्वाह करते हैं, तो वे सलेशी होते हैं अथवा अलेशी ?
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org