________________
भगवती गूत्र-ग २५ उ ८ आत्म-ऋद्धि से उत्पत्ति
५ उत्तर-गोयमा ! आयड्ढीए उववज्जति, णो पग्इिडीए उववति ।
भावार्थ-५ प्रश्न- हे भगवन ! वे जीव आत्म-ऋद्धि (अपनी शक्ति) . से उत्पन्न होते है या पर-ऋद्धि (दूसरों की शक्ति) से ?
५ उत्तर-हे गौतम ! जीव आत्म-ऋद्धि से उत्पन्न होते हैं, पर ऋद्धि - से नहीं।
६ प्रश्न-ते णं भंते ! जीवां कि आयकम्मुणा उववज्जति, परकम्मुणा उववति ?
६ उत्तर-गोयमा ! आयकम्मुणा उववज्जति, णो परकम्मुणा उववति ।
भावार्थ-६ प्रश्न-हे भगवन ! वे जीव अपने कर्मों से उत्पन्न होते हैं या दूसरों के कर्मों से ?
६ उत्तर-हे गौतम ! वे अपने कर्मों से ही उत्पन्न होते हैं, दूसरों के कर्मों में नहीं। ___ ७ प्रश्न-ते णं भंते ! जीवा किं आयप्पओगेणं उववजंति, परप्पओगेणं उववनंति ? ___ ७ उत्तर-गोयमा ! आयप्पओगेणं उववजंति, णो परप्पओगेणं उववति ।
भावार्थ-७ प्रश्न-हे भगवन् ! वे जीव, आत्म-प्रयोग (अपने व्यापार) से उत्पन्न होते हैं या पर-प्रयोग से ?
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org