SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 266
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ भगवती सूत्र - श २५ उ. ६ उवपसंद हान द्वार ११९ प्रश्न - नियंटे - पुच्छा | ११९ उत्तर - गोयमा सिणायं वा, अजमं वा उवसंपज्जइ । ! णियंटत्तं जहइ, कसायकुसीलं वा, भावार्थ- ११९ प्रश्न - हे भगवन् ! निग्रंथ, निग्रंथपन त्यागते हुए क्या छोड़ते हैं और किसे प्राप्त करते हैं ? ११९ उत्तर - हे गौतम! निग्रंथपन छोड़ते हैं और कषाय-कुशीलपन, स्नातकपन या असंयम प्राप्त करते हैं । Jain Education International १२० प्रश्न - सिणाए - पुच्छा | १२० उत्तर - गोयमा ! सिणायत्तं ३४१७ जहह, सिद्धिगई उवसंपज्जइ २४ । भावार्थ - १२० प्रश्न - हे भगवन् ! स्नातक, स्नातकपन त्यागते हुए छोड़ते हैं और किसे प्राप्त करते हैं ? . १२० उत्तर - हे गौतम! स्नातकपन छोड़ते हैं और सिद्धगति प्राप्त करते हैं । विवेचन - पुलाक, पुलाकपन छोड़ कर उसके समान संयम स्थानों के सद्भाव से कषाय- कुशलपन को प्राप्त होते हैं। इस प्रकार जिस संयत के जैसे संयम स्थान होते हैं, वह उसी भाव को प्राप्त होता है, किन्तु कषाय - कुशील अपने समान संयम- स्थानभूत पुलाकादि भावों को प्राप्त करते हैं और अविद्यमान समान संयम स्थान रूप निग्रंथ भाव को प्राप्त करते हैं । निर्ग्रन्थ, कषाय- कुशील या स्नातक भाव को प्राप्त करते हैं और स्नातक तो सिद्धगति ही प्राप्त करते हैं । • निर्ग्रन्थ, उपशमश्रेणी और क्षपकश्रेणी करते है । उपशमश्रेणी करने वाले निर्ग्रन्थ, श्रेणी से गिरते हुए कषाय- कुशीलपन प्राप्त करते हैं और श्रेणी के शिखर पर मर करं देव रूप से उत्पन्न होते हुए असंयत होते है, किन्तु संपतासंयत ( देशविरत ) नहीं होते । क्योंकि देवों में संयतासंयतपन नहीं होता । यद्यपि निग्रंथ श्रेणी से गिर कर संयतासंयत भी होते हैं, परन्तु उसका यहां कथन नहीं किया है । क्योंकि श्रेणी से गिर कर वे सीधे For Personal & Private Use Only www.jainelibrary.org
SR No.004092
Book TitleBhagvati Sutra Part 07
Original Sutra AuthorN/A
AuthorGhevarchand Banthiya
PublisherAkhil Bharatiya Sudharm Jain Sanskruti Rakshak Sangh
Publication Year2006
Total Pages692
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari & agam_bhagwati
File Size11 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy