________________
भगवती सूत्र-श. २५ उ. ५ आवलिका यावत् पुद्गल-परिवर्तन के रामय
३३४५
भावार्थ-२३ प्रश्न-हे भगवन् ! पुद्गल-परिवर्तन संख्यात अवसर्पिणी और उत्सपिणी रूप हैं ?
२३ उत्तर-हे गौतम ! संख्यात और असंख्यात अवपिणी-उत्सपिणी रूप नहीं, अनन्त अवपिणी-उत्सर्पिणी रूप है ।
. २४ प्रश्न-तीयद्धा णं भंते ! किं संखेजा पोग्गलपरियट्टापुच्छा।
२४ उत्तर-गोयमा ! णो संखेजा पोग्गलपरियट्टा, णो असं. खजा, अणंता पोग्गलपरियट्टा । एवं अणागयद्धा वि, एवं सव्वद्धा वि।
___भावार्थ-२४ प्रश्न-हे भगवन् ! अतीताद्धा (भतकाल) संख्यात पुद्गलपरिवर्तन का है. ? . २४ उत्तर-हे गौतम ! संख्यात और असंख्यात पुद्गल-परिवर्तन नहीं, अनन्त पुद्गल-परिवर्तनमय है । इस प्रकार अनागताद्धा और सर्वाता भी। ... २५ प्रश्न-अणागयद्धा णं भंते ! किं संखेजाओ तीयद्धाओ, असंखजाओ, अणंताओ?
२५ उत्तर-गोयमा ! णो संखेजाओ तीयद्धाओ, णो असंखे. जओ तीयद्धाओ, णो अणंताओ तीयद्धाओ । अणागयद्धाणं तीयद्धाओ समयाहिया, तीयद्धा णं अणागयद्धाओ समयूणा ।
भावार्थ-२५ प्रश्न-हे भगवन् ! अनागतासा (भविष्यत्काल) संख्यात अतीताता (भूतकाल,), असंख्यात अतीताखामय है या अनन्त अतीतादामय है ?
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org