________________
३३२४
भगवती सूत्र-श. २५ उ. ४ पुद्गल सकम्प-निष्कम्प
भावार्थ-११६ प्रश्न-हे भगवन् ! निष्कम्पक परमाणु-पुद्गल का अन्तर कितने काल का होता है ? |
११६ उत्तर-हे गौतम ! स्वस्थान की अपेक्षा जघन्य एक समय और उत्कृष्ट आवलिका के असंख्यातवें भाग, तथा परस्थान की अपेक्षा जघन्य एक समय और उत्कृष्ट असंख्यात काल ।
११७ प्रश्न-दुपएसियस्स णं भंते ! बंधस्स देसेयस्स केवइयं कालं अंतरं होई? ___११७ उत्तर-सट्ठाणंतरं पडुच्च जहण्णेणं एक्कं समय, उक्कोसेणं असंखेज्जं कालं, परट्ठाणंतरं पडुच जहण्णेणं एक्कं समयं, उकोसेणं अणंतं कालं।.
भावार्थ-११७ प्रश्न-हे भगवन् ! देश-कम्पक द्विप्रदेशी स्कन्ध का अंतर कितने काल का होता है ?
११७ उत्तर-हे गौतम ! स्वस्थान की अपेक्षा जघन्य एक समय और उत्कृष्ट असंख्यात काल, तथा परस्थान की अपेक्षा जघन्य एक समय और उत्कृष्ट अनन्त काल ।
११८ प्रश्न-सव्वेयस्स केवइयं कालं. ? ११८ उत्तर-एवं चेव जहा देसेयस्स ।
भावार्थ-११८ प्रश्न-हे भगवन् ! सर्व-कम्पक द्विप्रवेशी स्कंध का अंतर कितने काल का होता है ?
११८ उत्तर-हे गौतम ! जिस प्रकार देश-कम्पक द्विप्रवेशी का अंतर कहा है, उसी प्रकार सर्व-कम्पक का भी जानना चाहिये।
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org