________________
२६०८
भगवती सूत्र-श. १. उ. २ बाल, पण्डित और बालपण्डित
एगपाणाए वि दंडे अणिक्खित्ते से णं 'एगंतवाले' त्ति वत्तव्वं सिया, से कहमेय भंते ! एवं ?
५ उत्तर-गोयमा ! जणं ते अण्णउत्थिया एवं आइक्खंति जाव वत्तव्यं सिया; जे ते एवं आहंमु मिच्छं ते एवं आहंमु । अहं पुण गोयमा ! एवं आइक्खामि जाव परूवेमि ‘एवं खलु समणा पंडिया, समणोवासगा वालपंडिया, जस्स णं एगपाणाए वि दंडे णिक्खित्ते से णं णो 'एगंतवाले' त्ति वत्तव्वं सिया। . ६ प्रश्न-जीवा णं भंते ! किं वाला, पंडिया, बालपंडिया ?
६ उत्तर-गोयमा ! वाला विं, पंडिया वि, वालपंडिया वि । ७ प्रश्न-णेरड्याणं-पुच्छा।
७ उत्तर-गोयमा ! णेरड्या वाला, णो पंडिया, णो बालपंडिया । एवं जाव चउरिदियाणं ।
८ प्रश्न-पंचिंदियतिरिक्ख० पुच्छा ।
८ उत्तर-गोयमा ! पंचिंदिय-तिरिक्व जोणिया बाला, णो पंडिया, वालपंडिया वि। मणुस्सा जहा जीवा । वाणमंतर-जोड़सिय-वेमाणिया जहा णेरइया ।
कठिन शब्दार्थ-आहेसु-कहा है, णिक्खित्ते-निक्षिप्त-डाला।
भावार्थ-५ हे भगवन् ! अन्यतीथिक इस प्रकार कहते हैं यावत् प्ररूपित करते हैं कि-'श्रमण, पण्डित कहलाते हैं और श्रमणोपासक बाल-पण्डित कहलाते हैं, परन्तु जिस मनुष्य के एक भी जीव का वध अनिक्षिप्त (खुला) है, वह
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org