________________
२३५६
भागवती सूत्र-. १४ उ. ५ नैरयिको और देवो के पुद्गता
चक्षुरिन्द्रिय ग्राह्य होता है और आत्मा का शरीर के साथ कथंचित् अभेद होने और स्वमं. विदित होने के कारण जानता-देखता है ।
___ चन्द्र आदि के विमानों के पुद्गल, पृथ्वीकायिक होने मे मचेतन हैं और कर्म-लेश्या वाले हैं। किन्तु उनसे निकले हुए प्रकाश के पुद्गल, कर्म-लेश्या वाले नहीं होते, तथापि उनसे निकले हुए होने के कारण प्रकाश के पुद्गल उपचार से कर्म-लेण्या वाले कहे जाते हैं।
नैरयिकों और देवों के पुदगल
४ प्रश्न-णेरइयाणं भंते ! किं अत्ता पोग्गला, अणत्ता पोग्गला ? ४ उत्तर-गोयमा ! णो अत्ता पोग्गला, अणत्ता पोग्गला ।
५ प्रश्न-असुरकुमाराणं भंते ! किं अत्ता पोग्गला, अणत्ता पोग्गला ?
५ उत्तर-गोयमा ! अत्ता पोग्गला, णो अणत्ता पोग्गला, एवं जाव थणियकुमाराणं । ... ६ प्रश्न-पुढविकाइयाणं-पुच्छा ।
६ उत्तर-गोयमा ! अत्ता वि पोग्गला, अणत्ता वि पोग्गला । एवं जाव मणुस्साणं । वाणमंतर-जोइसिय-वेमाणियाणं जहा असुरकुमाराणं । . ७ प्रश्न-णेरइयाणं भंते ! किं इट्टा पोग्गला, अणिट्ठा पोग्गला?
७ जत्तर-गोयमा ! णो इट्टा पोग्गला, अणिहा पोग्गला, जहा
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org