________________
२३०२
भगवती सूत्र-३१. १४ उ. ३ नरयिकों में पुद्गल परिणाम
है और पीछे शस्त्र प्रहार करता है ?
उत्तर-हे गौतम ! पहले शस्त्र का प्रहार करके पीछे भी जा सकता है अथवा पहले जा कर पीछे भी शस्त्र का प्रहार कर सकता है।
नैरयिकों में पुद्गल परिणाम
१० प्रश्न-रयणप्पभापुढविणेरइया णं भंते ! केरिसयं पोग्गल. परिणामं पञ्चणुब्भवमाणा विहरंति ?
१० उत्तर-गोयमा ! अणिटुं जाव अमणाम, एवं जाव अहे. सत्तमापुढविणेरड्या, एवं वेयणापरिणामं, एवं जहा जीवाभिगमे बिइए णेरइयउद्देसए जाव
प्रश्न-अहेसत्तमापुढविणेरड्या णं भंते ! केरिसयं परिग्गहसण्णापरिणामं पञ्चणुब्भवमाणा विहरंति ? उत्तर-गोयमा ! अणिटुं जाव अमणामं ।
® सेवं भंते ! सेवं भंते ! ति *
॥ तेरसमसए तईओ उद्देसो समत्तो। कठिन शब्दार्थ-केरिसयं-कैसा, पच्चणुभवमाणा-अनुभव करते हुए, अणिठेंअनिष्ट, अमणाम-मन के प्रतिकूल ।
भावार्थ-१० प्रश्न-हे भगवन् ! रत्नप्रभा पृथ्वी के नैरयिक किस प्रकार के पुद्गल परिणाम का अनुभव करते हैं ?
१० उत्तर-हे गौतम ! वे अनिष्ट यावत् अमनाम (मन के प्रतिकूल) पुदगल परिणाम का अनुभव करते हैं । इसी प्रकार यावत् अधःसप्तम पृथ्वी के
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org