________________
२२९४
भगवती सूत्र...: 3. २ देवकृत तमस्काय
खलु गोयमा ! ईसाणे देविंदे देवराया तमुक्कायं पकरेइ । __८ प्रश्न-अस्थि णं भंते ! असुरकुमारा वि देवा तमुक्कायं पकरेंति ?
८ उत्तर-हंता अस्थि ।
प्रश्न-किं पत्तियं णं भंते ! असुरकुमारा देवा तमुक्कायं पकरेंति ?
उत्तर-गोयमा ! किड्डा रइपत्तियं वा पडिणीयविमोहणट्टयाए वा गुत्तिसारक्खणहेउं वा अप्पणो वा सरीरपच्छायणट्टयाए, एवं खलु गोयमा ! असुरकुमारा वि देवा तमुक्कायं पकरेंति, एवं जाव वेमाणिया।
8 सेवं भंते ! सेवं भंते ! त्ति जाव विहरइ ॐ
॥ तेरसमसए वीओ उद्देसो समत्तो । कठिन शब्दार्थ-तमुक्कायं-तमस्काय, किड्डा-क्रीड़ा, रइपत्तियं-रति (बिलास) के लिए. पडिणीयविमोहणट्टयाए-शत्रु को मोहित करने के लिए, गुत्तिसारक्खणहेउ-गुप्त निधि की रक्षा के लिए, सरीरपच्छायणट्ठयाए-शरीर छुपाने के लिए।
भावार्थ-७ प्रश्न-हे भगवन् ! जब देवेन्द्र देव-राज ईशान, तमस्काय करने की इच्छा करता है, तब किस प्रकार करता है ?
७ उत्तर-हे गौतम ! जब देवेन्द्र देवराज ईशान तमस्काय करने की इच्छा करता है, तब आभ्यन्तर परिषद् के देवों को बुलाता है । वे आभ्यन्तर परिषद् के देव मध्यम परिषद् को बुलाते हैं, इत्यादि वर्णन शक्र वर्णन के समान जाना चाहिये, यावत् वे आभियोगिक देव तमस्कायिक देवों को बुलाते
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org