________________
भगवती सूत्र - श. १२ उ. ४ पुद्गल परिवर्तन के भेद
परिवर्तन के विषय में कहा, उसी प्रकार वैकिय पुद्गल परिवर्तन के विषय में भी जानना चाहिए, यावत् वैमानिक तक कहना चाहिए । इसी प्रकार यावत् आनप्राण पुद्गल परिवर्तन तक कहना चाहिए। इस प्रकार प्रत्येक जीव की अपेक्षा सात दण्डक होते हैं ।
१९ प्रश्न - हे भगवन् ! नैरयिक जीवों के भूतकाल में औदारिक पुद्गल परिवर्तन कितने हुए हैं ?
२०३५
१९ उत्तर - हे गौतम ! अनन्त हुए हैं । ( प्रश्न) हे भगवन् ! भविष्य में कितने होंगे ? (उत्तर) हे गौतम ! अनन्त होंगे। इस प्रकार यावत् वैमानिक तक कहना चाहिए । इसी प्रकार वैक्रिय पुद्गल परिवर्तन, यावत् आनप्राण पुद्गल परिवर्तन के विषय में यावत् वैमानिकों तक कहना चाहिये । इस प्रकार सातों पुद्गल परिवर्तन के विषय में बहुवचन सम्बन्धी सात दण्डक चौवीस दण्डक कहना चाहिये ।
२० प्रश्न - हे भगवन् ! प्रत्येक नैरयिक जीव के, नैरयिक अवस्था में औदारिक पुद्गल परिवर्तन कितने हुए हैं ?
!
२० उत्तर - हे गौतम ! एक भी नहीं हुआ । ( प्रश्न ) हे भगवन् भविष्य में कितने होंगे ? (उत्तर) हे गौतम ! एक भी नहीं होगा ।
२१ प्रश्न - हे भगवन् ! प्रत्येक नैरयिक जीव के, असुरकुमारपने में औदारिक पुद्गल परिवर्तन कितने हुए हैं ?
२१ उत्तर - हे गौतम! पूर्वोक्त वक्तव्यतानुसार जानना चाहिए । इसी प्रकार यावत् स्तनितकुमार तक कहना चाहिए ।
२२ प्रश्न - हे भगवन् ! प्रत्येक नैरयिक जीव के पृथ्वीकायपने औदारिक पुद्गल परिवर्तन कितने हुए हैं ?
२२ उत्तर - हे गौतम! अनन्त हुए हैं । ( प्रश्न) हे भगवन् ! भविष्य में कितने होंगे ? (उत्तर) हे गौतम! किसी के होंगे और किसी के नहीं होंगे। जिसके होंगे, उसके जघन्य एक, दो, तीन और उत्कृष्ट संख्यात, असंख्यात और अनन्त
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org