________________
१८३२
भगवती सूत्र - श. १० उ. ५ व्यन्तरेन्द्रों का परिवार
महिषियों कही गई है ?
१८ उत्तर - हे आर्यो ! चार अग्रमहिषियाँ कही गई है। यथा- पद्मा, पद्मावती, कनका और रत्नप्रभा । प्रत्येक देवी के परिवार आदि का वर्णन कालेन्द्र के समान है और इसी प्रकार महाभीम के विषय में भी जानना चाहिये ।
विवेचन - उपरोक्त सूत्र में व्यन्तर देवों के इन्द्र काल, महाकाल, गुरूप, प्रतिरूप पूर्णभद्र, माणिभद्र, भीम और महाभीम की अग्रमहिषियां तथा उनके परिवार आदि का वर्णन किया गया है ।
१९ प्रश्न - किण्णरस्स णं भंते ! पुच्छा ।
१९ उत्तर - अज्जो ! चत्तारि अग्गमहिसीओ पण्णत्ताओ, तं जहा - १ वडेंसा २ केतुमती ३ रतिसेणा ४ रइप्रिया । तत्थ णं सेसं तं चैव, एवं किंपुरिसस्स वि ।
२० प्रश्न - सप्पुरिसस्स णं पुच्छा ।
२० उत्तर- अज्जो ! चत्तारि अग्गमहिसीओ पण्णत्ताओ, तं जहा - १ रोहिणी २ नवमिया ३ हिरी ४ पुप्फवती । तत्थ णं एगमेगाए, सेसं तं चेव, एवं महापुरिसस्स वि ।
२१ प्रश्न - अतिकायंस्स णं पुच्छा ।
२१ उत्तर - अज्जो ! चत्तारि अग्गमहिसीओ पण्णत्ताओ, तं जहा - १ भुगंगा २ भुयगवई ३ महाकच्छा ४ फुडा । तत्थ णं सेसं तं चैव, एवं महाकायस्स वि ।
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org