________________
१५.६
भगवती सूत्र-श. ८ उ. ५ तेजस् शरीर प्रयोग बंध
उदएणं ?
६९ उत्तर-गोयमा ! वीरिय-सजोग-सहव्वयाए जाव आउयं च पडुच्च तेयासरीरप्पओगणामाए कम्मस्स उदएणं तेयासरीरप्पओगबंधे।
कठिन शब्दार्थ-ओगाहणसंठाणे-अवगाहना संस्थान (प्रज्ञापनासूत्र का इक्कीसवाँ पद)।
भावार्थ-६७ प्रश्न-हे भगवन् ! तेजस्-शरीर प्रयोग-बध कितने प्रकार का कहा गया है ?
६७ उत्तर-हे गौतम ! पांच प्रकार का कहा गया है । यथा-एकेंद्रिय तेजस्-शरीर प्रयोग-बंध, बेइन्द्रिय तेजस्-शरीर प्रयोग-बंध यावत् पंचेंद्रिय तंजस्शरीर प्रयोगबंध । . ६८ प्रश्न-हे भगवन् ! एकेन्द्रिय तेजस्-शरीर प्रयोग-बंध कितने प्रकार का कहा गया है. ? .
६८ उत्तर-हे गौतम ! इस अभिलाप द्वारा जिस प्रकार प्रज्ञापनासूत्र के इक्कीसवें अवगाहना-संस्थान पद में भेद कहे हैं, उसी प्रकार यहां भी कहना चाहिये, यावत् पर्याप्त सर्वार्थसिद्ध अनुत्तरोपपातिक कल्पातीत वैमानिक देव पंचेन्द्रिय तेजस-शरीर प्रयोग-बंध और अपर्याप्त सर्वार्थसिद्ध अनुत्तरोपपातिक कल्पातीत वैमानिक देव पंचेन्द्रिय तेजस् प्रयोग-बंध ।
६९ प्रश्न-हे भगवन् ! तेजस्-शरीर प्रयोग बंध किस कर्म के उदय से होता है ?
६९ उत्तर-हे गौतम ! सवीर्यता, सयोगता और सद्व्यता यावत् आयुष्य-इन आठ कारणों से एवं तेजस्-शरीर प्रयोग नामकर्म के उदय से तेजसशरीर प्रयोग-बन्ध होता है।
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org