________________
जानना चाहिये ।
अज्ञानी ?
भगवती सूत्र श. ८ उ. २ ज्ञान दर्शनादि लब्धि
७१ प्रश्न - हे भगवन् ! अवधिज्ञान-लब्धि वाले जीव, ज्ञानी हैं, या
१३२७
७१ उत्तर - हे गौतम! वे ज्ञानी हैं, अज्ञानी नहीं। उनमें से कितने ही तीन ज्ञान वाले हैं और कई चार ज्ञान वाले हैं। जो तीन ज्ञान वाले हैं, वे आभिनिबोधिकज्ञान, श्रुतज्ञान और अवधिज्ञान वाले हैं और जो चार ज्ञानवाले हैं, वे आभिनिबोधिकज्ञान, श्रुतज्ञान, अवधिज्ञान और मन:पर्ययज्ञान बाले हैं ।
७२ प्रश्न - हे भगवन् ! अवधिज्ञान-लब्धि रहित जीव, ज्ञानी हैं, या अज्ञानी ?
७२ उत्तर - हे गौतम! वे ज्ञानी भी हं और अज्ञानी भी हैं। इस प्रकार उनमें अवधिज्ञान के सिवाय चार ज्ञान और तीन अज्ञान भजना से होते हैं । ७३ प्रश्न - हे भगवन् ! मन:पर्ययज्ञान-लब्धि वाले जीव, ज्ञानी हैं, या अज्ञानी ?
७३ उत्तर - हे गौतम ! वे ज्ञानी हैं, अज्ञानी नहीं। उनमें से कितने ही तीन ज्ञानवाले हैं और कितने ही चार ज्ञानवाले हैं। जो तीन ज्ञान वाले हैं, वे • आभिनिबोधिकज्ञान, श्रुतज्ञान और मन:पर्ययज्ञान वाले हैं। जो चार ज्ञान वाले हैं, वे आभिनिबोधकज्ञान, श्रुतज्ञान, अवधिज्ञान और मन:पर्ययज्ञान वाले हैं । ७४ प्रश्न - हे भगवन् ! मन:पर्ययज्ञान लब्धि रहित जीव, ज्ञानी हैं, या अज्ञानी ?
Jain Education International
७४ उत्तर - हे गौतम! वे ज्ञानी भी हैं और अज्ञानी भी । उनमें मन:पर्ययज्ञान के सिवाय चार ज्ञान और तीन अज्ञान भजना से पाये जाते हैं । ७५ प्रश्न - हे भगवन् ! केवलज्ञान-लब्धि वाले जीव, ज्ञानी हैं, या
अज्ञानी ?
७५ उत्तर - हे गौतम! वे ज्ञानी हैं, अज्ञानी नहीं । वे नियम से एक केवलज्ञान वाले हैं ।
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org