________________
( ३६ )
द्रव्यनिक्षेप समीक्षा:
पास पढी ? तूं कहेंगी कि जूठी तो नही है । तो हम पुछते है किं सत्यका विपरीत क्या ? तूंही दिखाव ? क्योंकि - जैनोंको तो साते नयों प्रमाणभूत है। परंतु तेरा कल्प्या हुवा द्रव्यनिक्षेपको निरर्थक ठहराने के लिये, यह प्रपंच करना पडा होगा ? परंतु हम तेराही लेखका निरर्थकपणा, फिरभी दिखादेंगे.
,
इस वास्ते इहां पर विशेष विवेचन छोडके, लक्षणादिकमें कहा हुवाभी, द्रव्य आवश्यकका स्वरूप, सुगमता के लिये, प्रगट करके दिखाते है. ।।
जो वस्तु - पूर्व, किंवा अपर कालमें, कार्यस्वरूपका कारणरूपे निश्चय हो चुकी है, उसका नाम " द्रव्य" है. उस कार्य स्वरूपका, कारणस्वरूपमें, आरोप करणा, उसका नाम " द्रव्यनिक्षेप" कहा है। जैसे - मृतक साधु, अथवा साधु होनेवाला है, उसमें साधुपणा वर्तमानकालमें नही होनेपरभी, साधुपणे का आरोप करके, साधु--कहते है सो- द्रव्य निक्षेप ही कहा जाता है. उनका नाम " द्रव्य निक्षेप" है । क्योंकि शास्त्रकारने भी जीवादिक वस्तुमें ' आवश्यक ' वैशी संज्ञा रखनी, उसका नाम -- नाम निक्षेप, माना है १ || और काष्टादिक दश प्रकारमेंसे - किसीभी प्रकार में, 'आवश्यक वस्तुको स्थापित करणा, उसका नाम - स्थापना निक्षेप, माना है. २ ॥ तैसे ही - आगम के भेद से- वर्तमान में जीवका उपयोगरूप, भाव विना, आवश्यकका पढनेवाला साधुको कारण मानकेही ' द्रव्य निक्षेपमें कहा है । और नो आगमके भेद से- १ जाणग सरीर - कहनेसें, मृतक सा'बुको । और ' २ भविअ सरीर ' कहनेसें - साधु होनेवालेको, द्रव्य निक्षेपमें, कहा है । सोभी कारण ही कार्यका आरोप किया है ।।
,
१ अवश्य क्रिया वोधक वस्तुको
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org