________________
( २८ )
नेत्रांजन प्रथम भाग अनुक्रमणिका.
टीका, सब ढूंढनीजीही, बननेको चाहती है । और नंदी सूत्रको मान्य करके, कहती है कि - उसमें लिखे हुये सूत्र है, परंतु प्रमाणिक नहीं । इत्यादिक जूठे जूठ लिखके अपनी सफाइ दिखाई है के, जूठ बोलना पाप है । उनकी समीक्षा.
९१ ढूंढनीजीने, मूर्तिपूजा-पंडितोंसे सुनी, शास्त्रोंमेंभी देखो । और परम श्रावकोंको जिन मूर्त्तिके बदले में - पितरादिकोंकी, और धन पुत्रादिकके वास्ते- पूर्ण भद्रादिकोंकी, मूचियांको पूजाती हुई, लिखती है कि, सूत्रोंमें तो मूर्तिपूजाका जिकर ही नहीं । उनकी सामान्यपणे समीक्षा. १४८ ९२ पंचम स्वप्नके पाठयें, साधुको मंदिर बनवानेका, लोभ करके माला रोहणादिक करणेका-निषेध किया है। उस पाठ में ढूंढनीजी, सर्वथा प्रकार सें, निषेध करके दिखलाती है । उनकी समीक्षा.. १५१
१३८
९३ महा निशीथ के पाठयें, अरिहंत भगवंतकेही नामसें-प्रतिमाकी, गौतम स्वामीजीने अपनी पूजाका, प्रश्न किया है । भगवंतने - उसका निषेध किया है। उस पाउसें ढूंढनीजी - सर्वथा प्रकार सें, निषेध करके दिखलाती है । उनकी समीक्षा.
१५५
९४ विवाह चूलिया पाठमें तीनों चोवीसीकी जिन प्रतिमाओंको वांदने की भी, और पूजने की भी, प्रथम भगवंतने आज्ञा दीई है । और साधु पूजा के आशयका दूसरा प्रश्नके उत्तरमें निषेध किया है | उसमें ढूंढनीजी सर्वथा प्रकारसें निषेध करके दिखलाती है । उनकी समीक्षा.
१६२
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org