________________
परिशिष्ट : वैदिक साहित्य की सूक्तियां | ४८५ वैदिक साहित्य की सूक्तियां आज और कल अद्धा हि तत यदद्य । अनद्धा हि यद् तच्छवः ।
-शतपथ ब्राह्मण २/३/१/२८ 'आज' तो निश्चित है और 'कल' अनिश्चित है । उद्योगशीलता
उत्थानेनैधमेत्सर्वमिन्धनेनैव पावकम् । श्रियं हि सततोत्थायी दुर्बलोपि समश्नुते ।।
-कामन्दकीय नीतिसार १३/8 जैसे ईंधन डालने से अग्नि की वृद्धि होती है, उसी प्रकार पुरुषार्थ करने से ही सबकी उन्नति होती है । निरन्तर उद्योगशील मनुष्य निर्बल होने पर भी लक्ष्मी प्राप्त कर लेता है।
कर्म
यान्यनवद्यानि कर्माणि तानि सेवितव्यानि, नो इतराणि ।
-तैत्तिरीयोपनिषद् १/११ दोषरहित कर्मों का ही आचरण करना चाहिए, अन्यों का नहीं। कार्यनाश
नालसाः प्राप्नुवन्त्यर्थं, न क्लीवा न च मानिनः ।
न च लोकापवादभीताः, न च शश्वत् प्रतीक्षिणः ।। आलसी व्यक्ति अपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सकते, न क्लीव (साहसहीन) और न अभिमानी ही । लोकापवाद से भयभीत और दीर्घसूत्री (लम्बे समय तक सोचने और प्रतीक्षा करने वाले) भी लक्ष्य प्राप्ति में विफल हो जाते हैं।
निरुत्साहस्य दीनस्य शोकपर्याकुलात्मनः । सर्वार्था व्यवसीदन्ति, व्यसनं चाधिगच्छति ॥
-वा. रा. सु. कां. २/६ __ निरुत्साही, दीन और शोक से व्याकुल मनुष्य के सभी कार्य नष्ट हो जाते हैं और वह आपत्ति में पड़ जाता है। दोष सर्वमतिमात्रं दोषाय ।
-उत्तरामचरित ६ सभी वस्तुओं की अति दोष उत्पन्न करती है।
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org