________________
अधिकार - कर्तव्य और दण्ड एवं अपराध | ४०७
(५) सामाजिक प्रगति का सम्मान (Respect for Social Progress)
यह कर्तव्य प्रगति से संबंधित है । मैकेन्जी ने इस कर्तव्य का स्पष्टी - करण करते हुए कहा है- "तुम अपने विशेष क्षेत्र में सम्पूर्ण हृदय, सम्पूर्ण आत्मा, सम्पूर्ण बल और सम्पूर्ण मन लगाकर परिश्रम करो। "
इसका अभिप्राय है कि देश, समाज, राष्ट्र और विश्व की प्रगति तथा उन्नति में सहायक बनना प्रत्येक नैतिक व्यक्ति का कर्तव्य है । (६) प्रामाणिकता का सम्मान (Respect for Reliability)
प्रामाणिकता व्यक्ति का सबसे महत्वपूर्ण गुण है । इसका अभिप्राय है - वचन - पालकता | जो भी वचन दिया जाय उसका उसी रूप में पालन किया जाना चाहिए । रामायण की वह सूक्ति कितनी प्रसिद्ध है
प्राण जायँ पर वचन न जाहीं ।
महान व्यक्तियों का यह विशिष्ट गुण होता है ।
सामान्य नैतिक व्यक्ति का भी कर्तव्य है कि वह स्वयं प्रामाणिक बने और प्रामाणिक व्यक्तियों का सम्मान करे, साथ ही अपने पुत्र-पुत्री आदि परिवारीजनों तथा इष्टमित्रों एवं सम्पर्क में आने वाले अन्य व्यक्तियों को भी प्रामाणिक बनने की प्रेरणा दे ।
प्रामाणिक व्यक्ति विश्वसनीय होता है और साथ ही नैतिक भी ।
. (७) स्वतन्त्रता का सम्मान ( Respect for Freedom)
प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है कि दूसरों की स्वतन्त्रता का सम्मान करे । उसे दूसरों की प्रगति, उन्नति और विकास में सहायक बनन चाहिए |
नीतिशास्त्र में स्वतन्त्रता का अभिप्राय राजनीति की अपेक्षा विस्तृत आयाम लिए हुए है । राजनीतिक स्वतन्त्रता तो केवल अन्य देशों की दासता से मुक्ति तक ही सीमित है तथा इसमें व्यक्ति के नागरिका
Jain Education International
१. उद्धृत जे० एन० सिन्हा : नीतिशास्त्र, पृ० २७४
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org