________________
हरिवास हरिवास के उत्तर में विदेह, विदेह के उत्तर में रम्यक, रम्यक के उत्तर में हैरण्यवत और हैरण्यवत के उत्तर में ऐरावत वर्ष है।
सातों क्षेत्रों को एक दूसरे से अलग करनेवाले छ पर्वत हैं जो वर्षधर कहलाते हैं। ये सभी पूर्व-पश्चिम लम्बे हैं।
पर्वत 1. भरत और हैमवत के बीच - लघुहिमवंत 2. हैमवत और हरिवर्ष के बीच - महाहिमवंत 3. हरिवर्ष और विदेह के बीच - निषध 4. विदेह और रम्यक के बीच - नील 5. रम्यक और हिरण्य के बीच - रूक्मी 6.7. हिरण्य और ऐरावत के बीच - शिखरी
जम्बूद्वीप में कुल 14 मुख्य महानदियाँ जो भरत आदि सात क्षेत्रों में बहती हैं।
___ नदी
क्षेत्र
1-2 गंगा-सिंधु 3-4 रक्ता-रक्तवती 5-6 रोहितांशा - रोहिता - 7-8 सुवर्णकुला - रूप्यकुला - 9-10 हरिकांत - हरिसलिला - 11-12 नरकांता - नारीकांता - 13-14 सीतोदा-सीता
भरत क्षेत्र ऐरावत क्षेत्र हेमवत क्षेत्र हिरण्यवत क्षेत्र हरिवर्ष क्षेत्र रम्यक्वर्ष क्षेत्र महाविदेह क्षेत्र पर्वत
टट
द्रह
1.
पदम द्रह महा पद्म तिगिच्छ केशरी महापुंडरिक पुंडरिक
लघु हिमवन्त महाहिमवन्त निषध नीलवंत रूक्मी शिखरी
4.
6.
al Educador internal