________________
499- (अ) त्यागी निकट भव्य गुणस्थानोन्नति करता है।
(ब) दो शुक्लध्यानी वातावरण । 500- (अ) गुणस्थानोन्नति से निश्चय-व्यवहार धर्म की साधना तीसरे शुक्लध्यान तक की जा सकती है।
(ब) वजवृषभनाराच संहनन वाला महामत्स्य भी तीन धर्मध्यान का तप कर सकता है । (अ) चारों कषाऐं त्यागकर त्यागी ने पंच परमेष्ठी आराधन किया ।
(ब) यह चार शुक्लध्यानी वातावरण तक (मोक्ष तक) पहुंचा सकता है । 502- (अ) पुरुषार्थ से ही सिद्धत्व और तीर्थकर पद मिलते हैं।
(ब) तीसरे शुक्लध्यान का वातावरण केवलत्व का मिलता है । 503- (अ) चारों कषाएँ त्यागकर त्यागी ने पंच परमेष्ठी आराधन किया।
(ब) वातावरण तीन शुक्लध्यानों तक का । (अ) गुणस्थानोन्नति करके बारहवें गुणस्थानी ने भवघट पर से तिरने वातावरण अरहंत पद वाला पाया । (ब) तीसरे शुक्लध्यान वाला वातावरण | (अ) दो शुक्लध्यानी तपस्वी । (ब) लोकपूरणी । (अ) महामत्स्य सा संहनन हर उत्सर्पिणी-अवसर्पिणी काल में सिद्धत्व लाता है । (ब) संघाचार्य । (अ) समाधिमरणी सल्लेखी वैराग्य बनाए रखकर पंच परमेष्ठी आराधन करता है । (ब) चार शुक्लध्यान का वातावरण बनाता है । (अ) रत्नत्रय ढ़ाईद्वीप में वैराग्य और पंच परमेष्ठी आराधन से जोड़ता है ।
(ब) तीन शुक्लध्यानों का वातावरण बनता है। 516- (अ) अर्धचक्री का पुरुषार्थ पंचाचारी सल्लेखना से जोड़ता है।
(ब) वातावरण पुरुषार्थी वाला तीन शुक्लध्यान वाला बनता है । (अ) पंचम गति। (ब) गृहत्यागी का वैराग्य और धर्मध्यान । (अ) तीन धर्म ध्यानों से भवघट तिरने का मार्ग । (ब) पंचम गति । (अ) पुरुषार्थ से वैराग्य ।
(ब) पुरुषार्थ से तीन शुक्लध्यान प्राप्ति । 526- (अ) अष्टकर्म जन्य चतुर्गति भ्रमण ।
(ब) तीन ध्यान।
77
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org