________________
page No. CXVI 1-20
(1)
(2)
(3)
(5) (अ)
(ब)
(6)
(7) (अ) शिखर तीर्थ ।
(ब) वैय्याव्रत्य पाकर दो धर्मध्यानी सल्लेखी भी वीतराग तपस्वी बन जाता है ।
(8) (अ) दो धर्मध्यानों से ढ़ाईद्वीप में दो शुक्लध्यानों की प्राप्ति हेतु लोकपूरण द्वारा स्वसंयमी भव को संभालता है ।
(ब) दो धर्मध्यानों से शिखर तीर्थ पर पंचाचार संभव हो जाता है ।
लोकपूरणी के लिए तीन शुक्लध्यानों और पंचमगति की आवश्यकता ढाईद्वीप में होती है ।
(21)
छह तपस्वी खडगासित कायोत्सर्गी ।
दो धर्मध्यानी सल्लेखी तपस्वी की पंचमगति साधना का वातावरण अरहंतमय है ।
दिगम्बरत्व और आरंभी गृहस्थ ।
(9)
(10 / 13 ) - ( अ / ब) पुरुषार्थ से कायोत्सर्गी तपस्वी, पक्षी जैसा निरीह हो जाता है ।
(12)
दो शुक्लध्यानों वाला वातावरण ।
(15)
रत्नत्रयी जंबूद्वीप में छत्रधारी (राजा) छत्री संघाचार्य बनकर चतुराधन करते वीतरागी तपस्या लीन हुए षट् द्रव्यों का चिंतन करते हैं।
(18) (अ) तीन धर्मध्यानी सचेलक तपस्वी ने पंचाचार द्वारा ऐलकत्व / आर्थिका पद से वीतरागी तपस्या करके गृहियों / गृहस्थी
में तीन धर्मध्यान डाले (प्रभावना की ) ।
(ब) तीन धर्मध्यानी ने पुरुषार्थ उठाकर ऐलकत्व / आर्यिका पद धारकर महामत्स्य सा अपना संहनन बनाया और चतुराधन सहित समाधिमरण किया जिससे उसे अरहंत पद का तीसरा शुक्लध्यान प्राप्त हुआ ।
भवघट से तिरने के लिए दो धर्म ध्यानों का स्वामी निकट भव्य पंचाचारी तपस्वी बन सप्त तत्व चिंतन करता वीतरागी तपस्या उत्तरोत्तर बढ़ाता है (वर्द्धमानी होता है) ।
रत्नत्रयी जंबूद्वीप में कैवल्य सल्लेखी को दिगम्बरी निरीहता और वीतरागी तपस्या से मिलता है ।
(अ) अस्पष्ट ।
(ब) आत्मस्थ जीव निकट भव्य चतुराधक सल्लेखी, वीतरागी तपस्यारत है जिसने निश्चय - व्यवहार धर्मी संघाचार्य बनकर उत्तरोत्तर वातावरण उन्नत किया और रत्नत्रयी केवली बना ।
गृहस्थ पुरुषार्थी वीतरागी तपस्वी है जिसने पंचाचार द्वारा रत्नत्रयी तपस्वी बनकर वीतरागी तपस्या की ।
(22)
(23)
अस्पष्ट |
पुरुषार्थ बढ़ाते हुए दाईद्वीप में दो धर्मध्यानों के स्वामी का रत्नत्रय पालन और स्वसंयमी बनकर भवघट में आत्मकेंद्रित
होना |
अष्टकर्मों से उपजी चतुर्गति को रत्नत्रय से एक आरंभी गृहस्थ भी सल्लेखना द्वारा महाव्रती अवस्था तक पहुंचकर मेट सकता है ।
(30)
Jain Education International
145
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org