________________
४१० / जैनपरम्परा और यापनीयसंघ / खण्ड १
अ०५/प्र०२ "Of the Mauryan age, no other Jaina relic is known 41 except a group of caves in Barābara and Nāgārjuni hills 42 Bihār, dedicated by Asoka and Daśaratha for the use of Ajīvika sect whose leader, Mankhaliputta Gosāla, was once a disciple and later a great rival of Mahāvīra. The Mauryan ruler Samprati is hailed by traditions as a great patron of the Jainas and builder of numerous (Jaina) temples.43 No archaeological evidence is however available today." (Studies In Jaina Art, pp.5-6).
इस प्रकार इन पुरातत्त्वविदों के अनुसार लोहानीपुर की जिनप्रतिमा मौर्यकालीन है। डॉ० काशीप्रसाद जी जायसवाल ने भी उसे ईसा से ३०० वर्ष पूर्व का अर्थात् मौर्ययुगीन ही माना है। इसका उल्लेख करते हुए डॉ. वासुदेवशरण अग्रवाल लिखते हैं-"१४ फरवरी १९३७ को पटना जंक्शन स्टेशन से एक मील की दूरी पर लोहियापुर से पृथ्वी खोदते समय जो ढाई फुट ऊँचा नग्न मूर्तिखण्ड मिला है और आजकल पटना अजायबघर में रक्खा हुआ है, वह डॉ० काशीप्रसाद जायसवाल के मतानुसार उपलब्ध जैनमूर्तियों में प्राचीनतम जैनमूर्ति है और ईसा से लगभग ३०० वर्ष पूर्व पुरानी है। डॉ० जायसवाल का उपर्युक्त मत २० फरवरी १९३७ वाले 'सर्चलाइट' में प्रकाशित और 'जैन ऐंटिक्वेरी' जून १९३७ में उद्धृत हुआ है।"
यह कायोत्सर्ग-मुद्रामय नग्न जिनप्रतिमा इस बात की गवाही देती है कि दिगम्बर जैन-परम्परा ईसा के तीन सौ वर्ष पूर्व विद्यमान थी।
कांस्य जिनप्रतिमा
मुम्बई के प्रिंस आफ वेल्स संग्रहालय में भगवान् पार्श्वनाथ की एक बहुत पुरानी कांस्य प्रतिमा सुरक्षित है। प्रतिमा नग्न और कायोत्सर्ग मुद्रा में है। इसका पादपीठ नष्ट हो गया है और यह कहाँ से प्राप्त हुई है, इसका उल्लेख वहाँ उपलब्ध नहीं है। प्रतिमा का दाहिना हाथ और नागफण खंडित है, किन्तु नाग के शरीर के मोड़
41. A fragmentary inscription found by Mahāmahopādhyāya G.H. Oza, from
Bārlī (Ajmer District) refers to majjhamikā (Madhyamikā), modern Nagari near Chitor, and the year 84 of Mahavira's nirvana. See indian Antiquary, LVIII. 229. But the reading Vīrāt or Vīrāya is disputable, see, Sarkar,
D.C., Barli Fragmentary Stone Inscription, JBORS. Vol. 37, March 1951. 42. Kuraishi, List of Ancient Monuments protected under Act VII of 1904
in the Bihar and Orissa Provinces (1938), 33 ff... 43. Brhat-Kalpa-Bhasya, Vol. III, gathas 3285-89, pp. 917-21. ४४. सम्पादकीय टिप्पणी / भारतीय संस्कृति, पुरातत्त्व और इतिहास विभाग/ प्रेमी अभिनन्दन
ग्रन्थ / पृ. २७९।
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org