________________
अकाम
प्रश्नोत्तर
शो, मन की किन-किन स्थितियों के कारण यौन-ऊर्जा, सेक्स एनर्जी ला अधोगमित होती है, और मन की किन-किन स्थितियों के कारण यौन-ऊर्जा
ऊर्ध्वगमित होती है? कृपया इस पर कुछ प्रकाश डालें।
जीवन को उसके सभी स्तरों पर दो भांति देखा जा सकता है। दो पहलू हैं जीवन के। एक उसका पौदगलिक, मैटीरियल, पदार्थगत पहलू है, दूसरा उसका आत्मगत, स्प्रिचुअल पहलू है। यौन को भी दो दिशाओं से देखना आवश्यक है। एक तो यौन का जैविक, बायोलॉजिकल पहलू है, पौदगलिक, पदार्थगत, शरीर से जुड़ा हुआ, शरीर के अणुओं से जुड़ा हुआ। दूसरा यौन का शक्तिगत, आत्मिक पहलू है, मन से, चेतना से जुड़ा हुआ।
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org