SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 196
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ विनय का सुफल धर्मप्रेमी बंधुओ, माताओ एवं बहनो ! । श्री उत्तराध्ययन सूत्र के अट्ठाइसवें अध्याय की पच्चीसवीं गाथा का विवेचन करते हुए कल तपश्चर्या के विषय में हमने विचार-विमर्श किया था और आज विनय के विषय में कहना है। विनय के सात भेद बताये गये हैं। किस-किसका विनय करना चाहिये इस बारे में कहा है - ज्ञान के विनय, दर्शन का विनय. चारित्र का विनय, मन का विनय, वचन का विनय, काया का विनय एवं लोकोपचार विनय करना चाहिये । ज्ञान, दर्शन तथा चरित्र आदि विनयों को साथ लोकोपचार विनय भी अन्त में बताया है । यह क्या है इस विषय में ठाणांग सूत्र में कहा है-- "लोगोवयार विणए सत्तविहे पण्णत्ते तंजहा अब्भासवत्तियं, परच्छंदाणुवत्तियं कज्जहे, कज्जपडिकइया, अत्तगवेसणया, देस-कालणया, सव्वस्यसुयपडिलोमया।" इसमें लोकोपचार विनय सात प्रकार का बताया गया है जिनमें से पहला अब्भासवत्तियं-अभ्यास का अर्थ है प्रयत्न करना। किन्तु यहाँ यह अर्थ नहीं है, यहाँ अभ्यास से अर्थ लिया गया है--गुरु के नजदीक रहने का अभ्यास रखना। गुरु के समीप रहने से शिष्य को अनेक प्रकार का लाभ हासिल होता है । उनसे अध्ययन करने से शास्त्र-ज्ञान तो प्राप्त होता ही है, साथ ही उनके जीवन से भी मूक शिक्षा मिलती रहती है जो शिष्य के चारित्र को शुद्ध और सुन्दर बनाती है । चारित्र का ज्ञान केवल पुस्तकों और धर्म-ग्रन्थों में पढ़कर प्राप्त नहीं किया जा सकता, उसे व्यवहार में लाकर ही समझा जा सकता है । चारित्र के बल पर ही मनुष्य अपने जीवन को दूषित करने वाले सांसारिक प्रलोभनों से बच सकता है । Jain Education International For Personal & Private Use Only www.jainelibrary.org
SR No.004006
Book TitleAnand Pravachan Part 03
Original Sutra AuthorN/A
AuthorAnand Rushi, Kamla Jain
PublisherRatna Jain Pustakalaya
Publication Year1983
Total Pages366
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size6 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy