________________
शक्कर किसमें मीठी लगती है?
एक दिन सुरत्राण
ने कहा
'आचार्य बतलाओ शक्कर किसमें डालने पर मीठी लगती है ?' मन्त्रियों और पण्डितों से भी पूछा, उनके उत्तर से सुलतान सन्तुष्ट नहीं हुआ तब जिनप्रभसूरि ने कहा 'मुख में डालने पर
शक्कर मीठी लगती है । '
७. तालाब छोटा कैसे हो सकता है?
1
एक समय सुलतान नगर के बाहर बगीचे में गये । वहाँ जल से परिपूर्ण विशाल सरोवर को देखकर उन्होंने सबके सम्मुख कहा - 'रेत की भराई के बिना ही यह सरोवर छोटा कैसे हो सकता है?' इस प्रश्न का साथ चलने वालों में से किसी ने उत्तर नहीं दिया तब जिनप्रभसूरि ने कहा ' इस सरोवर के पास में ही दूसरे विशाल सरोवर का निर्माण करा दिया जाय तो यह स्वत: ही छोटा हो जायेगा ।' सुरत्राण प्रसन्न हुआ ।
मारवाड़ की औरतें अलंकार - रहित क्यों?
६.
८.
एक समय मोहम्मद तुगलक प्रवास करते हुए मारवाड़ में आए, गाँव की ललनाओं ने अक्षतों (चावलों) से उनको वधाया। सुलतान ने उन लोगों को धन प्रदान करने के पश्चात् आचार्य से पूछा 'ये की मारवाड़ औरतें आभरण-रहित क्यों दिखाई दे रही हैं? इनको किसी ने लूट लिया है या किसी ने इनको दण्डित किया है?"
—
जिनप्रभसूरि ने कहा - 'यह मारवाड़ की धरती जल के अभाव में रूखी-सूखी है, इसी कारण यहाँ की औरतें धन-रहित दिखाई दे रही हैं । '
९.
सुलतान ने उसी समय प्रत्येक औरत को सौ-सौ दीनारें प्रदान कीं । ग्राम-नारियों ने जय-जयकार किया 1
देवों में बड़ा देव कौन सा है?
एक समय सुलतान मोहम्मद तुगलक ने कहा - 'जिस प्रकार कान्हड़ महावीर चमत्कारी तीर्थ है? इस प्रकार का क्या और भी चमत्कारी तीर्थ
है ?'
Jain Education International
-
शुभशीलशतक
For Personal & Private Use Only
7
www.jainelibrary.org