________________
समाजकी सच्ची सेवा ।
[ ३३५ सम्बंधी काम प्रान्तिक सभाके ज़िम्मे कर दिये और यह अपना काम ज़ोर शोर से चलाने लगी ।
दानार्थ प्रेरणा |
जैसे सेठ माणिकचंदजी स्वयं दान करते थे वैसे दूसरोंको भी प्रेरित करते थे । वम्बई के सेठ माणि सेठ माणिकचंदजीकी कचंद लाभचंद चौकसीकी विधवा पत्नी नवलाई गु. भादो वदी ११ सं. १९५६ को गुजर गई । इसको धर्म व विद्याकी रुचि थी। सेठ माणिकचंदजी इसको धर्मार्थ खर्च करनेकी सदा प्रेरणा क रते रहते थे । मरणके पहले इसने १२०४२) का दान करके यह वसीयतनामा किया कि—
५००१) रु. के व्याजसे बम्बई में एक जैन पाठशाला अपने पति के नामसे चले |
३०६५) शुभ खाते में दृष्टियोंकी इच्छानुसार ।
३०२) मेंसे १००) चांदीकी प्रतिमा बम्बई मंदिर में, २५० ) सोनेका छत्र सूरतके जुने मंदिर में, ११) फलटन के आदिनाथ मंदिर में छत्र व उपकरण, २०१) कर्मदहन, जिन गुणसंपत्ति, सोलह कारण व दशलक्षणीके उद्यापनमें । ३१५) शिखरजी, गजपंथा, चंपापुर, तारंगा, गिरनार, मांगीतुंगी, पावापुर, कुंथलगिरि, पालीताणा, केशरिया, दहीगांव, सूरत के विद्यानंद स्वामी इन १२ स्थानों में २५) पचीस २ रुपये व १५) बम्बई के तेरापंथी मंदिर में चांदी
का छन ।
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org