________________
अध्याय नवां। वर्तमानमें टूष्टी इस प्रकार हैं१ जौहरी नवलचंद हीराचंद-प्रमुख । २ सेठ हीराचंद नेमचंद दोशी शोलापुर--मंत्री। ३ जौहरी ताराचंद नवलचंद। ४ मि० लल्लूभाई प्रेमानंद परीख एल. सी. ई. ५ जौहरी ठाकुरदास भगवानदास--उपमंत्री ।
तथा मनेजिंग कमेटीमें ऊपरके सिवाय नीचे लिखे
मेम्बर और हैं६ सेठ गुरुभुखराय सुखानंद। ७ पंडित धन्नालालजी ८ सेठ लल्लूभाई लक्ष्मीचंद चौकसी ९ ,, रामचंद नाथारंगजी १० ,, चुन्नीलाल हेमचंद जरीवाला। ११ , लाला प्रभूदयालजी । १२ ,, अमृतलाल विट्ठलदास धामी १३ ,, पानाचंद रामचंद दोशी । १४ , हीरालाल जयचंद दोशी।
इस बोर्डिंगका काम नियमित रूपसे जून १९०० से प्रारंभ किया गया उस समय रा० रा० चौगुले बी० ए० सुप० नियत हए व दि० ३ और श्वे० १० ऐसे १३ छात्र भरती हुए । सन् १९०१ की परीक्षाके समय ३७ छात्र थे जिनमें केवल १० दिगम्बरी व २७ श्वे. थे। इनमें संस्कृत द्वितीय भाषा रखनेवाले २२ थे । पर सन् १९१२ में २४ दि० व ११ श्वे० थे व संस्कृत
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org