________________
होली फील्ड के दोनों कान चबा डाले, और मैच रैफरी ने उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया। टायसन का केरियर उतार पर था, मगर उनके खर्चे बढ़ रहे थे । उनका अपने पर नियंत्रण समाप्त हो रहा था । इसी का नतीजा कि 1999 में मारपीट के आरोप में उन्हें फिर गिरफ्तार कर लिया गया, और पूरे नौ महीने जेल में काटने पड़े। जेल से रिहा होने के बाद टायसन ने हैवीवेट चैम्पियन
नोक्स लुईस से लड़ने की ख्वाहिश जाहिर की, मगर नेवादा बॉक्सिंग कमीशन ने उन पर बलात्कार के आरोपों को देखते हुए लाइसेंस देने से इनकार कर दिया। उस समय उनकी कुल सम्पत्ति महज़ पांच हज़ार डालर रह गई थी । इसके बाद भी टायसन कई दफ़ा रिंग में उतरे, मगर उन्हें कामयाबी नहीं मिली। 11 जून, 2004 को एक मुकाबले के दौरान टायसन ने अचानक बॉक्सिंग से संन्यास लेने का फैसला कर दुनिया को चौंका दिया। यूएसए टुडे को दिए एक इंटरव्यूह में टायसन ने अपनी निराशा कुछ इस तरह जाहिर की, 'मेरा पूरा जीवन व्यर्थ हो चुका है। मैं व्यसन - फैशन परस्त ज़िंदगी के चलते विफल हो चुका हूँ। मुझे ख़ुद से और मेरी ज़िंदगी से डर लगने लगा है।' टायसन जब यह इंटरव्यू दे रहे थे, उन पर करीब 150 करोड़ रुपए का ऋण बकाया था। अब वे कैसीनो और होटलों में मनोरंजन करके अपनी ज़िंदगी गुज़ार रहे हैं ये है व्यसन और फैशन का परिणाम |
आप देख रहे हैं आज फैशन भी भारत में एक रोग बनता जा रहा है । जिसके कारण हज़ारों परिवार तबाह हो गए हैं और हो रहे हैं। आज कुलीन घर की बेटी- -बहू भी फिल्मी अभिनेत्रियों की तरह रहन-सहन में बाजी मारने लगी है। उनके खाने में फैशन, पीने में फैशन, वस्त्र पहनने में फैशन, बोलचाल रहन-सहन आदि के साथ सभी क्षेत्रों में फैशन जीवन का अंग बन गया है। युवक व्यसन में, युवती फैशन में, परिणाम पूरा परिवार टेंशन में।
हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति जार्जबुश ने लंदन न्यूज साक्षात्कार में बताया कि अगर वे ज़िंदगी में भयंकर लत बन चुकी शराब को नहीं छोड़ते तो वे कभी-भी राष्ट्रपति पद तक नहीं पहुँच पाते। यह मेरे केरियर का सबसे माइनस पॉइंट बन गया था, जिसके कारण मुझे कहीं जगह करारी शिकस्त खानी पड़ी। अतः मैंने मज़बूत संकल्प लेकर इसको छोड़ दिया। इसी संकल्प आज मुझे दुनिया का शंहशाह बना दिया। मैं अपनी ओर से प्रत्येक अमेरिकी
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
| 49
www.jainelibrary.org