SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 80
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ मैं उसके भोले चेहरे को एक निगाह देख, चुप हो रहता हूँ । एक और मास-क्षपण का पारणा आनन्द लोहार के यहाँ हुआ। फिर एक मास निराहार बीत गया, तो सुनन्द जुलाहे के कुटीर द्वारे भिक्षुक प्रतिलाभित हुआ । गोशालक आकर बोला : ७० 'भन्ते, लोग कहते हैं, सुनन्द जुलाहे ने प्रभु को सर्वकामगुण आहार से तृप्त किया । 'उत्कृष्ट रसवती तो समझ सकता हूँ, भन्ते, पर आहार में सर्वकामगुण कहाँ से आ गये ?' मैं उसकी बाल्य - जिज्ञासा पर मुस्कुरा आया । वह बहुत गद्गद् हो गया । न समझ कर भी, मानों मरम गुन लिया हो उसने । गोशालक सोचता रहता, निःसन्देह यह स्वामी महा प्रतापी है । जान पड़ता ' है, परम ज्ञानी है । देखूं तो, कितना ज्ञानी है ? सो कार्तिक पूर्णिमा के सबेरे मेरे निकट आ कर उसने पूछा : .. 'देवार्य, आज नालन्द के गृहस्थ वार्षिक उत्सव मना रहे हैं । सबके यहाँ भारी अन्न-मधुरान्न का पाक हो रहा है। तो मुझे आज भिक्षा में क्या मिलेगा, भन्ते ? ' मैं एक टक चुप उसे देखता रहा । उसे जाने कहाँ से उत्तर सुनाई पड़ा : 'रे भद्र, खट्टा हो गया कोद्रव, और कूर धान्य पायेगा तू । और दक्षिणा में एक खोटा रुपया !' उत्तम भोजन की प्राप्ति के लिये लालायित गोशालक, सबेरे से साँझ तक द्वार-द्वार भटकता फिरा । पर उसे कहीं से कुछ मिला नहीं । तब सायंकाल होने पर एक सेवक राह में उस पर दया कर उसे अपने घर ले गया । उसके फैले हाथों में आ कर पड़े सचमुच ही खट्टे कोद्रव और कूरान्न । भूख की व्याकुलता वश वह उन्हें भी खा गया । ' • और दक्षिणा में एक चमकता रुपया भी पाया उसने । पण्य में परीक्षा कराई तो पता चला कि सिक्का खोटा है । हाय रे भाग्य ! सच ही मेरे गुरु ज्ञानी हैं। होनी टल नहीं सकती । नियति जैसी कोई चीज़ अवश्य है । आ कर मुझ से बोला : 'भन्ते, सर्वज्ञानी हैं आप । भावी की रेखा अटल होती है । नियतिवाद ही सत्य है ।' 'निश्चय, अज्ञानी नियतिबद्ध है । पर ज्ञानी स्वयम् अपना नियन्ता है । जो स्व-भाव में है, अपना भावी वह आप है ।' Jain Educationa International गोशालक चौंका । मुझे मौन देख अचंभित हो रहा । स्वामी तो चुप हैं, फिर उत्तर किसने दिया ? • असमंजस में खोया वह अपनी राह चला गया । For Personal and Private Use Only www.jainelibrary.org
SR No.003846
Book TitleAnuttar Yogi Tirthankar Mahavir Part 02
Original Sutra AuthorN/A
AuthorVirendrakumar Jain
PublisherVeer Nirvan Granth Prakashan Samiti
Publication Year1979
Total Pages400
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari & Biography
File Size6 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy