________________
१४ ]
[ जैन कथा संग्रह
वाणों की झड़ी लग रही थी, जिससे खूब आदमी मरते थे । किन्तु लड़ने में वीर योद्धा लोग उन सीढ़ियों पर चढ़ते ही जाते थे, जरा भी न हिचकिचाते थे ।
कोट के कंगूरों पर पहुँचते ही भालों की मार शुरू हुई । मनुष्य टप-टप नीचे गिरने लगे । किन्तु फिर भी और मनुष्य चढ़ते ही जाते थे, डरते नहीं थे ।
थोड़ी ही देर में शत्रु सेना कोट पर चढ़ आई । वहां तलवारों से युद्ध होने लगा । इस लड़ाई में कौशाम्बी के लश्कर की विजय हुई | कुछ सिपाहियों ने जाकर नगर के दरवाजे खोल दिये, जिससे सारी सेना नगर के भीतर घुस आई ।
राजा दधिवाहन अपने प्राण बचाकर भागे, उनका लश्कर भी जी लेकर भाग चला। वे जानते कि शतानिक के हाथ पड़ जाने पर हम लोगों को मरकर ही छुट्टी मिलेगी ।
शतानिक राजा ने अपनी सेना में घोषणा करवादी कि"नगर को लूटो और जो कुछ ले सको, वह ले लो ।”
पागल की तरह उद्विग्न - सिपाहियों ने लूट-पाट शुरू कर दी । सारे नगर में हाहाकार मच गया और चारों तरफ दौड़-धूप तथा चिल्लाहट होने लगी ।
रानी धारिणी भी राजपुत्री वसुमती को ले, राजमहल से निकल कर भाग चलीं ।
सारे नगर में शतानिक- राजा ने अपनी दोहाई फिरवादी । किन्तु धारिणी और वसुमती का क्या हुआ ?
वे दोनों नगर से बाहर निकल गईं। किन्तु इतने ही में शतानिक राजा के एक ऊँट सवार ने उन्हें देख लिया। उसने इन दोनों
Jain Educationa International
For Personal and Private Use Only
www.jainelibrary.org