________________
( ६० )
देना चाहिये और धूप दान (धूपीया ) हो वहां तो उसी से धूप करना चाहिये ।
(१०) दीप पूजा करनेवाले मन्दिर के द्रव्यसे खरीदे हुए घृत को तैयार देख कर तथा उस घो से भरा हुआ दीपक तैयार पाकर आरती करने लग जाते हैं । परन्तु यह ख्याल रहे कि अगरबत्ती वगैरह धूप तो साधारण खाते का होता है मगर यह घृत (घी) उस खातेका नहीं होता है । विशुद्धि के प्रेमी श्रावक अपने घर के घी से दीपक करके आरती करते हैं। यहां तक कि वे लोग मन्दिरजीका एक सूत भी उपयोग नहीं करते हैं ।
(११) इसके अनन्तर प्रभुजी के सामने गर्भ गृह के बाहिर बैठ कर अक्षत, फल और नैवेद्य ये ३ तीन पूजाएं एक साथ की जाती है । इसमें जिस प्रकार के विवेककी आवश्यक्ता होती है, वह ध्यान में नहीं रहता । पूजा करने वाले मुंह से बोलते हैं कि "अक्षत शुद्ध अखंड
Jain Educationa International
For Personal and Private Use Only
www.jainelibrary.org