________________
अच्छा कपड़ा लाने की उदारता दिखावें और साथही अमुक महीने में वदलवाये जाते हैं या नहीं एवं प्रति दिनधोकर स्वच्छ किये जाते हैं या नहीं? इन बातोंकी सम्भाल रखे तो यह अविवेक पूर्ण, अनादर रूप आशातना नहीं होने पावे । यथासम्भव बढ़िया मलमलके अंगलुहणे होने चाहिये। जिसमें प्रथम अंगलुहण करनेके लिए देशी मलमल या कोईसा अच्छा सुन्दर वस्त्र का व्यवहार किया जाय तो कोई अड़चन नहीं होगी।
(७) अंगलुहण करनेके पश्चात चन्दनपूजा की जाती है, जिसमें ४०) रुपये ल की केशर उपयोग की जाती है और चन्दन जिसकी यह खास पूजा गिनी जाती है वह विलकुल घटिया, विना सुगन्धि का और सामान्य काष्ठ जैसा उपयोग किया जाता है। इस विषय पर खास तौर से ध्यान देना चाहिये कि चन्दन तो खूब बढ़िया और ऊंची कीमत वाला होना चाहिये और इससे जो खर्च बढ़नेकी सम्भावना
Jain Educationa International
For Personal and Private Use Only
www.jainelibrary.org