________________
११. पेथड़ के जिनालय को देखो उज्वल पाषाणमय शिखर ऊँचे स्तंभों पर विपुल पुत्तलिकाएं हैं, लगता हैं, मानो स्वर्गं विमान ही न हो ?
१२. इसमें आदीश्वर भगवान की विशाल प्रतिमा है, मानो पुण्य का भंडार ही प्रगट हो गया दिखलाई देता है ।
१३. संसार वे धन्य है जो पेथड़राय के विहार में प्रथम जिनेश्वर के चरण कमलों की चंदन- कुंकुम से पूजा करते हैं ।
१४. मन्दिरों - मन्दिरों में समस्त जिनेश्वर की विविध प्रकार से हर्ष पूर्वक पूजन-वन्दन करके परमानंद प्राप्त किया ।
१५. व्यास नदी के तटपर नंदौनपुर शृंगार चौवीसवें तीर्थंकर त्रिशलानन्दन ( महावीर प्रभु ) को वंदन करें ।
१६. गुण रूपी मणि रत्नों की खान, वांछित - कल्पतरु चौवीसवें जिनेन्द्र को कोठीनगर में प्रणाम करें ।
१७. इन्द्रपुर में मानो श्रेष्ठ उदयगिरि पर उज्वल सूर्य उदय हुआ है। ऐसे सुख के निधान पार्श्वनाथ स्वामी को प्रणाम करो ।
१८. सं १४८८ में समस्त संघ ने यात्रा की । पाप पटल सब झड़ गए - गिर
J
गए और गात्र निर्मल हुआ ।
Jain Educationa International
000
For Personal and Private Use Only
www.jainelibrary.org
[ २७