SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 98
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ गौतम रास : परिशीलन में पालनपुर में हुआ था । यही सोमप्रभ श्रागे चलकर दादा जिनकुशलसूरिजी के चौथे पाट पर जिनोदयसूरि के नाम से गच्छनायक बने थे । ७८ विनयप्रभ कहाँ के निवासी थे ? माता-पिता का क्या नाम था ? आदि उल्लेख प्राप्त नहीं हैं । अधिक सम्भावना यही है कि ये खंभात के ही निवासी हों । क्षमा कल्याणीय पट्टावली के अनुसार तत्कालीन गच्छनायक जिनलब्धिसूरि जो कि विनयप्रभ के सहपाठी भी थे, ने इन्हें उपाध्याय पद प्रदान किया था । पट्टावली में संवत् का उल्लेख नहीं है, तदपि अनुमान है कि वि. सं. १३९४ और १४०६ के मध्य ही ये उपाध्याय बने होंगे । वि. सं. १४३१ में आचार्य जिनोदयसूरि ने वयोवृद्ध गीतार्थप्रवर लोकहिताचार्य जो उस समय प्रयोध्या में विराजमान थे, को एक विशाल एवं श्रेष्ठ विज्ञप्ति महालेख भेजा था । उसमें उल्लेख आता है- मंत्रीश्वर वीरा और मंत्रीश्वर सारंग ने सं. १४३१ में नरसमुद्र से सिद्धाचल का यात्रा संघ जिनोदयसूरि की अध्यक्षता में निकाला था । यह संघ प्रयाण करता हुआ घोघावेलकुल ( घोघा बन्दर) स्थान पर पहुँचा और तत्र स्थित नवखण्ड पार्श्वनाथ की पूजा-अर्चना की । घोघा में ही विराजमान महोपाध्याय विनयप्रभजी से मिलकर गच्छनायक जिनोदय सूरिजी हर्षविभोर हो उठे । मिलन के हर्षातिरेक का वर्णन 1. विज्ञप्ति लेख संग्रह प्रथम भाग संपादक - मुनि जिनविजय Jain Educationa International For Personal and Private Use Only www.jainelibrary.org
SR No.003811
Book TitleGautam Ras Parishilan
Original Sutra AuthorN/A
AuthorVinaysagar
PublisherPrakrit Bharti Academy
Publication Year1987
Total Pages158
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size6 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy