________________
पाठ १0 : कर्मणि-प्रयोग
कर्मवाच्य तेण अहं पासी अमि/पासिज्जमि. = उसके द्वारा मैं देखा जाता हूँ। निवेण अम्हे पासोअमो/पासिज्जमो = राजा के द्वारा हम देखे जाते हैं। मए तुमं पासीप्रसि/ पासिज्जसि =. मेरे द्वारा तुम देखे जाते हो। तुम्हे पासीअइत्था/पासिज्जित्था = तुम सब देखे जाते हो। तुमए सो पासीअइ/पासिज्जइ
तुम्हारे द्वारा वह देखा जाता है । साहुणा ते पासिंअन्ति/पासिज्जन्ति = साधु के द्वारा वे सब देखे जाते हैं। मए घडो करीअइ
मेरे द्वारा घड़ा बनाया जाता है । तेण पोत्थ पढिज्जइ
उसके द्वारा पुस्तक पढ़ी जाती है। मए घडो करिज्जी
मेरे द्वारा घड़ा बनाया गया। मए घडो को
मैंने घड़ा बनाया। तेण पोत्थग्रं पढिअं
उसने पुस्तक पढ़ी। तुमए सो पासिहिइ
तुम्हारे द्वारा वह देखा जायेगा। तेण कंदुनो खेलीउ
उसके द्वारा गेंद खेली जाय । सीसेहि गुरुरणो नमिज्जंतु
शिष्यों के द्वारा गुरु नमन किये जाय।
भाववाच्य मए हसीअइ/हसिज्जइ
मेरे द्वारा हँसा जाता है। तुमए धावीअइ
तुम्हारे द्वारा दौड़ा जाता है। छत्तेण भणिज्जइ
छात्र के द्वारा कहा जाता है। मए सुरणीअउ
मेरे द्वारा सुना जाय। सीसेहिं हसिग्रं
शिष्यों के द्वारा हँसा गया। तेण झाइयं
उसके द्वारा ध्यान किया गया। मए भरिणहिइ
मेरे द्वारा पढ़ा जायेगा। णरेहि हसिग्रं
लोगों के द्वारा हँसा गया। तेण णच्चिय
उसने नाचा।
प्राकृत काव्य-मंजरी
Jain Educationa International
For Personal and Private Use Only
www.jainelibrary.org